Ujjain News: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या पहुंची बाबा महाकाल के दरबार, भस्मारती में हुई शामिल

South's super star Rajinikanth's daughter Soundarya reached Baba Mahakal's court

रजनीकांत की बेटी सौंदर्या पहुंची बाबा महाकाल के दरबार

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत आज बाबा महाकाल के दरबार में पहुंची, जहां उन्होंने भगवान की अलसुबह होने वाली भस्म आरती देखी और भगवान का आशीर्वाद भी लिया। अन्य परिजनों के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची सौंदर्या भगवान की भस्म आरती देखकर काफी खुश नजर आई। उन्होंने नंदी हॉल से भगवान के दर्शनों का लाभ लिया और भगवान बाबा महाकाल के निराकार से साकार रूप के दर्शन किए। बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद आपने मंदिर परिसर स्थित मंदिरों पर भी दर्शन किए।

चांदी द्वार पर माथा टेका, जय श्री महाकाल बोलकर तिलक भी लगवाया

बाबा महाकाल की भस्म आरती के बाद सौंदर्या ने चांदी द्वारा से बाबा महाकाल का पूजन दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने यहां माता देखकर भगवान का आशीर्वाद लिया और तिलक लगवा कर जय श्री महाकाल का उद्घोष भी किया।

फिल्म निर्माता ही नहीं निर्देशक भी है सौंदर्या

सौंदर्या रजनीकांत (जन्म शकू बाई राव गायकवाड़ ; 20 सितंबर 1984) एक भारतीय ग्राफिक डिजाइनर , फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं जो मुख्य रूप से तमिल फिल्म उद्योग में काम करती हैं। वह ओचर पिक्चर प्रोडक्शंस की संस्थापक और मालिक हैं। सौंदर्या ने फिल्मों में अपना करियर एक ग्राफिक डिजाइनर के रूप में शुरू किया। अपने पिता रजनीकांत अभिनीत फिल्मों के लिए, उन्होंने शीर्षक अनुक्रम डिजाइन किए। वह गोवा (2010) के साथ एक फिल्म निर्माता बन गईं। उन्होंने फिल्म कोचादयान (2014) के साथ एक निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत की ।

साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या पहुंची बाबा महाकाल के दरबार....भस्मारती में हुई शा

साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या पहुंची बाबा महाकाल के दरबार….भस्मारती में हुई शा

साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या पहुंची बाबा महाकाल के दरबार....भस्मारती में हुई शा

साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या पहुंची बाबा महाकाल के दरबार….भस्मारती में हुई शा

साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या पहुंची बाबा महाकाल के दरबार....भस्मारती में हुई शा

साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या पहुंची बाबा महाकाल के दरबार….भस्मारती में हुई शामिल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!