Ujjain News : वंदे भारत ट्रेन के सामने प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, युवती के हाथ पर लिखे मोबाइल नंबर से हुई शिनाख्त

Ujjain: Loved couple commits suicide in front of Vande Bharat train, identified from the mobile number

प्रेमी युगल के क्षत-विक्षत शव ट्रेन ट्रेक पर मिले हैं।
– फोटो : i stock

उज्जैन में गुरुवार देर रात गुना के युवक-युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। युवती की पहचान उसके हाथ पर लिखे मोबाइलं नंबर से हुई। वहीं युवक की शिनाख्ती के प्रयास पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं। फिलहाल दोनो के शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

जानकारी के अनुसार जिले के मक्सी रेलवे स्टेशन से एक किमी दूर उज्जैन भोपाल लाइन पर गुना के एक प्रेमी जोड़े ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। ट्रेन की चपेट में आने से दोनों प्रेमी युगल जोड़े की दर्दनाक मौत हो गई। प्रेमिका की शिनाख्त हो चुकी है, प्रेमी की शिनाख्त में पुलिस जुटी है। मक्सी पुलिस के एसआई घनश्याम दास बैरागी ने बताया कि मृतिका की पहचान रश्मि पिता मुकेश साहू के रूप मे हुई है। जो मियाना गांव जिला गुना की रहने वाली थी और अपने परिजनों से कोचिंग जाने का कहकर घर से निकली थी। उन्होंने बताया कि युवती के हाथ पर एक मोबाइल नंबर लिखा था जिस पर फोन लगाने पर मृतिका की बहन ने फोन उठाया। मृतिका के कपड़े से उसकी बहन ने उसकी शिनाख्त की। वहीं युवक का शव क्षत विक्षत हो जाने की वजह से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!