Ujjain News:बस ने दंपत्ति को कुचल दिया, महिला की मौत, पति गंभीर रूप से घायल, गुस्साए लोगों ने बस में तोड़-फोड़ की

Ujjain News Bus ran over a couple woman died husband seriously injured angry people broke the bus

बस ने दंपति को रौंदा

उज्जैन शहर से कुछ ही दूरी पर पेट्रोल पंप के पास उज्जैन से मंडावल जा रही एक बस ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति घायल है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ कर दी।

पुलिस के मुताबिक, नागदा से खारवांकला की ओर जा रही बस ने रात आठ बजे नगर में स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंची। तभी सामने से हिंडी निवासी बाइक सवार शिवलाल (45 वर्ष) पत्नी रामकुवर बाई (40) खारवा कलां की ओर से आ रहे थे। क्रॉसिंग के दौरान महिला फिसलकर बस के पिछले पहिए में आ गिरी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति शिवलाल गंभीर घायल हो गया, जिसे खारवा कलां इलाज के लिए भेजा गया। खारवा कलां चौकी प्रभारी दिनेश राठौर तथा महिदपुर रोड थाना प्रभारी मदन पवार ने मौके पर पहुंचकर मृतक महिला को पीएम के लिए खारवा कलां अस्पताल भेजा है।

वहीं, घायल को अस्पताल में एडमिट कराया है। वहीं, आगर रोड पर माकड़ौन थाना क्षेत्र स्थित ग्राम इरमखेड़ी में अज्ञात ट्रक चालक ने बाइक सवार को रौंद दिया। घटना स्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस तलाश कर रही है। चौकी प्रभारी डीएस चौहान ने बताया, मृतक देवी सिंह पिता मांगू सिंह आलौट का रहने वाला है। सुबह 11 बजे वह आगर रोड से उज्जैन की तरफ जा रहा था। इसी दौरान लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ट्रक चालक ने रौंद दिया।

घटना के करीब आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में घायल देवी सिंह को अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार शुरू होने से पहले ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!