Ujjain Mahakal:बाबा महाकाल की सवारी में शामिल होंगे पूर्व सीएम कमलनाथ, रामघाट पर करेंगे पूजन अर्चन

Ujjain Mahakal: Former CM Kamal Nath will join the ride of Baba Mahakal, will worship at Ramghat
फाइल फोटो

इन दिनों बाबा महाकाल की सवारी नेताओं को काफी पसंद आ रही है। अभी कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ बाबा महाकाल की सवारी में शामिल हुए थे, अब अगली सवारी में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल होंगे।

उज्जैन शहर कांग्रेस के पास अभी जो कार्यक्रम आया है, यह जानकारी उसी के मुताबिक है। शहर कांग्रेस के अध्यक्ष रवि भदौरिया के अनुसार कमलनाथ सोमवार की दोपहर में 3:30 बजे भोपाल से चलेंगे व 4:15 बजे हेलिपेड पर उतरकर सीधे शिप्रा नदी के रामघाट पर आएंगे। यहां पर एक घंटे रूक कर सवारी पूजन में शामिल होने के बाद शाम 5:30 बजे पुन: भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दें, 19 अगस्त 2019 को मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ उज्जैन आए थे और श्रावण मास में महाकाल की पांचवीं सवारी में शामिल हुए थे। कमलनाथ ने उस दौरान मंदिर के सभा मंडप में पूजन अभिषेक कर पालकी को कांधा भी दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!