
5 मई को 56 भोग का आयोजन और भव्य भजन संध्या होगी, जिसमें आसपास के क्षेत्र से सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे।
माखननगर. खाटू श्याम बाबा भव्य भजन संध्या का आयोजन मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के ग्राम काजलखेड़ी में हो रहा है, यहां 5मई को 56 भोग का आयोजन और भव्य भजन संध्या होगी, जिसमें आसपास के क्षेत्र से सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे।जानकारी के अनुसार समीपस्थ ग्राम काजखेड़ी में हारे के सहारे, शीश के दानी श्रीखाटू श्यामजी की भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है।ग्रामीणों ने बताया 5 मई को रात 8 बजे से प्रभु इच्छा तक भजन संध्या होगी। गायिका कृष्णप्रिया नागपुर व इटारसी से कनक मंयक भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस दौरान बाबा का भव्य दरबार सजेगा। उनका आलौकिक श्रृंगार कर छप्पन भोग लगाएंगे।