आठवीं बार टीकमगढ़ लोकसभा से सांसद चुने गए
टीकमगढ़ लोकसभा से सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में आठवीं बार टीकमगढ़ लोकसभा से सांसद चुने गए हैं और नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं। वे हमेशा लो प्रोफाइल रहते हैं। कभी ट्रेन से सफर करते हैं तो कभी टैक्सी से सीधे स्टेशन से घर पहुंच जाते हैं। टीकमगढ़ पहुंचने पर वे अक्सर बिना सुरक्षा के रहते हैं। कभी ई-रिक्शा, तो कभी बाइक से लोगों से मिलते हुए शहर में निकल जाते हैं। इसी तरह वह प्रतिदिन सुबह घूमने जाते समय हाथ में थैला लेकर सब्जी लेने भी मार्केट जाते हैं।
शालीनता और नम्रता उनकी पहचान
डॉ. वीरेंद्र खटीक का कहना है कि सब्जी लेते समय वे उन लोगों से मिल लेते हैं जिनके पास समय कम होता है और उनकी समस्याएं सुनते हैं। इन्हीं समस्याओं के आधार पर वे लोकसभा में अपनी बात रखते हैं। सागर लोकसभा सांसद रहते हुए उनका पंचर बनवाते हुए वीडियो हो या स्कूटर पर घूमने की फोटो–वीडियो, अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। शालीनता और नम्रता उनकी पहचान है।
बिना सुरक्षा के ही रहते हैं
रविवार की रात जब वे टीकमगढ़ शहर की सड़कों पर घूम रहे थे, तो उनके साथ उनके प्रतिनिधि अनुराग वर्मा बाइक चला रहे थे, जबकि सुरक्षा के नाम पर कोई भी साथ नहीं था। प्रोटोकॉल की बात करें तो ऐसे में सुरक्षा महत्वपूर्ण हो जाती है, खासकर जब पाकिस्तान और भारत के बीच तनावपूर्ण स्थिति हो। ऐसे में एक केंद्रीय मंत्री का बिना सुरक्षा के घूमना मध्य प्रदेश सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। इस सवाल के जवाब में सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा कहते हैं कि केंद्रीय मंत्री जब भी टीकमगढ़ आते हैं तो अधिकांश समय बिना सुरक्षा के चलते हैं, क्योंकि सुरक्षा कारणों से वे उन लोगों से नहीं मिल पाते जिनकी सबसे अधिक समस्याएं होती हैं। इसलिए वे बिना सुरक्षा के ही लोगों के बीच पहुंचते हैं और उनकी समस्याएं सुनते हैं।