Tikamgarh News : बीजेपी नेता ने ठगी के पैसे से खड़ा किया क्रेशर प्लांट

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक बड़ी कार्रवाई हुई है। भोपाल के फर्जी कॉल सेंटर मामले में सह आरोपी मोइन खान की क्रेशर पर जिला प्रशासन और खनिज विभाग ने छापा मारा है। मोइन खान पर अवैध गिट्टी का भंडारण करने का आरोप है। छापा मारने वाली प्रशासन की टीम ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध गिट्टी जब्त की है। इसके साथ ही तीन डंपर भी जब्त किए गए हैं। कार्यवाही अभी भी जारी है।

टीकमगढ़ के एसडीएम संजय दुबे ने बताया कि कलेक्टर के आदेश पर यह कार्रवाई हुई। शनिवार को अधिकारियों की टीम प्रेमपुरा गांव पहुंची। यहां मोइन खान की क्रेशर चल रही थी। मोइन खान बीजेपी नेता बताए जा रहे हैं। यह क्रेशर अवैध रूप से चल रही थी, क्योंकि इसकी लीज कई महीने पहले ही खत्म हो चुकी थी। फिर भी यहां अवैध खनन हो रहा था। जिला प्रशासन और खनिज विभाग ने मिलकर यह कार्रवाई की।

अवैध खनन में लगे सामान जब्त
कार्रवाई के दौरान तीन डंपर और एक जेसीबी मशीन मिली। इन्हें जब्त कर लिया गया है। इसके साथ ही लगभग एक करोड़ रुपये की अवैध गिट्टी के स्टोरेज को जब्त किया है। एसडीएम ने बताया कि मोइन खान फरार हैं। वह अवैध तरीके से क्रेशर चला रहे थे।

फर्जी कॉल सेंटर मामले में है फरार
भोपाल के फर्जी कॉल सेंटर मामले का मुख्य आरोपी अफजल है। फर्जी कॉल सेंटर चलाकर वह लोगों से रुपए ठगता था। इसके बाद वह इस ठगी के पैसे को टीकमगढ़ में रहने वाले अपने साले मुईन खान के बिजनेस में लगाता था। इसका खुलासा होने पर भोपाल ऐशबाग और जहांगीराबाद पुलिस ने टीकमगढ़ में छापा मारा है।

जीजा के पैसों से खड़ा किया कारोबार
फर्जी कॉल सेंटर की काली कमाई को अफजल ने अपने साले के बिजनेस में लगाए थे। इस पैसे से मुईन खान ने क्रेशर प्लांट, कॉलोनियां और कई दूसरे प्लांट शुरू किए। वहीं, इस ठगी मामले में बीजेपी के बीजेपी पार्षद अंशुल जैन (मोना) का नाम सामने आया। वह मुईन का बिजनेस पार्टनर है और मुईन के कहने पर थाना प्रभारी को रिश्वत देने गई थी। हालांकि वह वहां से जैन फरार हो गया।

छापे की भनक लगते ही हुआ फरार
भोपाल पुलिस अफजल को लेकर आरोपी मोइन खान को अरेस्ट करने टीकमगढ़ भी आई थी। लेकिन मोइन खान को पहले ही इसकी भनक लग गई और वह फरार हो गया। मोइन खान पर आरोप है कि उसने अफजल की अवैध संपत्ति को टीकमगढ़ में निवेश किया। यह पैसा प्रॉपर्टी और क्रेशर में लगाया गया। भोपाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

बीजेपी जिला अध्यक्ष ने दी सफाई
इस मामले में बीजेपी की जिला अध्यक्ष सरोज राजपूत ने भी बयान दिया है। उन्होंने बताया कि मोइन खान ने बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर पार्षद का चुनाव लड़ा था। तत्कालीन विधायक की सिफारिश पर उसे टिकट मिला था। अभी वह बीजेपी के किसी पद पर नहीं है। वह सिर्फ एक कार्यकर्ता हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!