Pimples | पिंपल्स के दर्द से निजात पाने में ये नुस्खे कर सकते हैं मदद, आज़मा कर देखें

File PhotoFile Photo

Bhopal : पिंपल्स के दर्द और इससे होने वाले दाग-धब्बे से कई लोग परेशान रहते हैं। चेहरे पर पिंपल्स, यानी मुंहासे निकलना एक आम बात है। लड़कियों को मुंहासे उनके पीरियड्स के दिनों में भी निकलते हैं। मगर अधिकतर लोगों को गलत खाने-पीने, खराब लाइफस्टाइल की वजह से या फिर हार्मोनल इंबैलेंस होने की वजह से एक्‍ने निकलते हैं। तो ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर इससे निजात पा सकते हैं आइए जानें इन घरेलू नुस्खों के बारे में –

ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, पिंपल्स के दर्द को दूर करने में नारियल का तेल आपके बेहद काम आ सकता है। नारियल के तेल के अंदर एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो न केवल पिंपल्स के कारण होने वाली सूजन को दूर कर सकते हैं बल्कि दर्द और लालिमा दोनों से राहत मिल सकती है। ऐसे में आप प्रभावित स्थान पर इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

टी ट्री ऑयल मुंहासों सहित आपकी सभी सौंदर्य समस्याओं के लिए वरदान माना गया है। यह तेल एंटीसेप्टिक और जीवाणुरोधी गुण से भरा होता है, जो हानिकारक जीवाणुओं को तेजी से निकालकर मुंहासों को ठीक करता है। इसे फेस पर लगाने के लिए टी ट्री ऑयल की 2 बूंदें लें और उसमें (नारियल तेल/बादाम तेल/जोजोबा तेल) की 10 बूंदें मिलाएं। इसे कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। बाद में गर्म पानी से धो लें।

पिंपल्स के दर्द को दूर करने में बर्फ से की गई सिकाई आपके बेहद कम आ सकती है। बता दें कि बर्फ से न केवल आप अपने चेहरे को साफ कर सकते हैं बल्कि इससे पिंपल्स के दर्द से राहत मिल सकती है।  ऐसे में आप एक कपड़े में बर्फ को लपेटें और प्रभावित स्थान पर रखें। फायदा मिलेगा। ध्यान रहे बर्फ को डायरेक्ट स्किन पर रखने से बचें ।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!