बारिश में बढ़ गया मच्छरों का आतंक, यहां जानें भगाने का वैज्ञानिक तरीका, कई बीमारियों से बचे रहेंग 

Machar Bhagane Ke Gharelu Uapy: जैसे ही मौसम करवट लेता है घरों में मच्छरों का आतंक बढ़ने लगता है.  हवा में बढ़ती नमी के साथ सूक्ष्म जीव से लेकर कीड़े-मकोड़े और मच्छरों का आंतक भी बढ़ जाता है. ये मच्छर डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया सहित कई ऐसी बीमारियां फैलाते हैं जिनके लिए लोग अस्पताल तक जाने को मजबूर हो जाते हैं. इन मच्छरों को भगाने के लिए अधिकांश घरों में केमिकल युक्त धूपवत्ती का इस्तेमाल होता है या क्वाइल लगाया जाता है. यह तरीका दुरुस्त नहीं है क्योंकि इसके साइड इफेक्ट्स भी काफी है. ऐसे में मच्छरों को भगाने के लिए क्या होना चाहिए वैज्ञानिक तरीका. यहां हम ऐसे ही कुछ वैज्ञानिक तरीका बता रहे हैं.

घर से मच्छर भगाने का वैज्ञानिक तरीका

1.घर को चारों तरफ से फुल प्रूफ करें-इंडियाटूडे की खबर के मुताबिक बारिश के मौसम में सबसे पहले घर को चारों और से बंद कर दें. जहां खिड़की हैं वहां हमेशा बंद रखें. गैलरी में जाली का इस्तेमाल करें. अगर तेज धूप निकलती है तो उस समय खोलें और उसके बाद बंद कर दें.

2.घर के अंदर ब्रीड वाली जगहों को खत्म करें-घर के अंदर जहां-जहां पानी जमने का चांस है वहां पानी को साफ करें. एसी या कूलर के पानी को घर से बाहर की तरफ पाइप लगाकर बाहर करें. स्टोर रूम, किचन में खासतौर पर पानी को कहीं जमने न दें. घर में डस्ट न होने दें. अगर जरूरत हो तो घर में ड्रायर का भी इस्तेमाल करें. कहीं भी नमी न रहें.

3.मच्छर भगाने वाले पौधे-घर से मच्छरों को भगाने का सबसे फुल प्रूफ तरीका यह है कि आप घर के अंदर ऐसे इंडोर प्लांट लगाएं जिसकी गंध मच्छर को बहुत खराब लगती है. इससे मच्छर घर के अंदर नहीं आते हैं. लेवेंडर, केंटीप, गेंदा, रोजमैरी, लेमनग्रास, पीपरमिंट, लेमन बाम, तुलसी आदि के पौधे मच्छर को भगाने के लिए जाना जाता है.

4.नींबू-लौंग-जहां-जहां घर में मच्छरों के आने का चांस है वहां पर नींबू को आधा काट लें और उसके अंदर 4-5 लौंग को घुसा दें और इसे उन जगहों पर खुले में छोड़ दें. मच्छर नींबूं और लौंग की गंध से परेशान हो जाते हैं और इस तरह वे घर में आने की जुर्रत नहीं करेंगे.

5.गार्लिक स्प्रे-अगर आप केमिकल वाले मॉस्क्विटो स्प्रे को पसंद नहीं करते हैं तो लहसुन स्प्रे का इस्तेमाल करें. लहसुन की गंध भी मच्छरों को पसंद नहीं है. इसके लिए आप लहसुन को छील लें और उसे क्रश कर पानी में डाल दें. अब इस पानी को हल्का गर्म कर लें और इसे स्प्रे बोतल में डाल दें और इससे घर के चारों और स्प्रे करें.

6.साबुन-पानी-घर के अंदर जगह-जगह आप पानी में झागदार साबुन को घोलकर रख दें. इसमें नींबू मिला दें. इसकी गंध मच्छरों को नहीं पसंद है.

7.अल्कोहल- मच्छरों को अल्कोहल या बीयर की गंध भी पसंद नहीं है. इसलिए अगर आप मच्छरों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो घर के अंदर बीयर या अल्कोहल का बर्तन रख दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!