Bhopal : जैसा कि आप सभी जानते हैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा इस योजनाओं को महिलाओं के लिए शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और महिलाओं की सहायता करना है। महिलाओं को पहली किस्त 1000रुपए मिल चुकी है। लेकिन अब उन्हें इंतजार की दूसरी किस्त जो उनके बैंक खाते में जल्द ही आने वाली है।
आज आएगी लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त
बता दें कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 1.25 करोड़ लाभार्थियों महिलाओं को सावन के पहले सोमवार को तोहफा मिलने वाला है। सोमवार को यानी आज सीएम शिवराज सिंह चौहान इंदौर से सभी बहनों के खाते में योजना की दूसरी किस्त के 1000-1000 रुपए जारी करेंगे। सीएम ने निर्देश दिए है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की दूसरी किश्त बहनों के खाते में डाली जाने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं।
सीएम ने कहा कि महिलाओं के जीवन में खुशहाली लाना ही हमारा मकसद है। लाड़ली बहना योजना में धीर-धीरे बहनों को 1000 से बढ़ाकर 3000 रूपए तक की राशि हर माह उपलब्ध कराई जायेगी। प्रत्येक माह की 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पैसे डालने का कार्य सरकार कर रही है। आज पूनः बहनों के खाते में राशि डाली जाएगी। प्रतिवर्ष सरकार 15 हजार करोड़ रूपए की राशि बहनों के खातों में डालेगी। 10 तारीख को ही यह घोषित किया जायेगा कि अब 21 वर्ष की बहनें भी लाड़ली बहना में शामिल होंगी।जिन बहनों के परिवार में ट्रेक्टर है, उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जायेगा.