Khabar aapke kam ki : एक बैंक अकाउंट नंबर से ओपन कर सकते हैं इतने UPI ID, यहां जानें पूरी डिटेल्स

खबर आपके काम की/दीपक शर्मा : UPI ID आज के समय में डिजिटल पेमेंट करना काफी आसान हो गया है। आज के समय में देश में डिजिटल पेमेंट काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऑनलाइन पेमेंट के लिए लोग यूपीआई आईडी बनाते हैं। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल आता है कि आखिर एक बैंक अकाउंट से कितने यूपीआई आई बना सकते हैं। आइए इस आर्टिकल में इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

यूपीआई के जरिये देश के साथ विदेश में भी आसानी से ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है। देश में रोजाना लाखों लोग यूपीआई के जरिये आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। आपको बता दें कि वर्ष 2016 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India NPCI) ने यूपीआई को लॉन्च किया था।

2016 से वर्तमान तक में हम ऑनलाइन पेमेंट की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है। यूपीआई एक तरह की टरमीडिएट रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है। इसकी खास बात है कि यूपीआई किसी एक मोबाइल ऐप से अलग-अलग बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं। इसके अलावा यूपीआई के जरिए छोटी राशि के साथ बड़ी राशि का भी भुगतान किया जा सकता है। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि आखिर एक बैंक अकाउंट से कितनी यूपीआई आईडी बना सकते हैं।

कैसे बना सकते हैं अलग यूपीआई अकाउंट

आपको बता दें कि यूपीआई यूजर को एक वीपीए जिसे यूपीआई आईडी बनाना होगा। यूपीए को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा। इसके बाद आप किसी भी यूपीआई आईडी को बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं। हां, आपको बता दें कि एक बैंक अकाउंट से लिंक करने के बाद यूपीआई-आईडी अलग होती है।आप जब यूपीआई के जरिये ट्रांजेक्शन करेंगे तो आपको कई बैंक अकाउंट के ऑप्शन शो होंगे। आप इनमें से जिस अकाउंट में पैसे भेजना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!