मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री नहीं होगी फिल्म ‘द केरेला स्टोरी’, चार दिन में ही शिवराज सरकार ने वापस लिया आदेश

सरकार ने ‘द केरेला स्टोरी’ 6 मई को लिए टैक्स फ्री करने के फैसले को वापस ले लिया है। टैक्स फ्री नहीं रही है।

लंबे विवाद के बाद मध्य प्रदेश समेत देशभर के सिनेमा घरों में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ 5 मई को रिलीज हुई। इसके अगले ही दिन 6 मई को मध्य प्रदेश सरकार ने इसे राज्य में टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी। लेकिन, टैक्स फ्री करने के चौथे दिन बाद ही 10 मई को सरकार ने फिल्म पर किए गए टैक्स फ्री का फैसला वापस ले लिया है। सरकार के आदेश के बाद अब प्रदेश में एक बार फिर दर्शकों को फिल्म सरकार को टैक्स चुकाने के साथ ही देखनी होगी। वैसे, प्राप्त जानकारी के अनुसार देशभर में फिल्म ने अबतक 50 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।आपको बता दें कि, फिल्म रिलीज के बाद से ही मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार फिल्म को लगातार देखने की अपील कर रही थी। साथ ही, भाजपा की ओर से कई नेता अपने साथ फिल्म देखने पहुंच रहे थे। लेकिन, फिल्म पर लगातार गरमाती जा रही राजनीति के कारण सरकार को बेकफुट पर आना पड़ा और फिल्म पर किए गए टैक्स फ्री के फैसले को वापस लेना पड़ा।

टैक्स फ्री करने के बाद पूरा टैक्स नहीं बल्कि आधा टैक्स ही माफ होता 

देश में GST लागू होने के बाद से बेस प्राइस के आधार पर एंटरटेनमेंट टैक्स वसूले जाते हैं। अगर सिनेमाघर ने टिकट की कीमत 100 रुपए तक रखी हो तो उस पर 12 फीसदी जीएसटी लगता है, वहीं 100 रुपए से अधिक की टिकट में 18 फीसदी टैक्स लगता है। इस टैक्स को दो हिस्सों में तोड़ा जाता है सेंट्रल जीएसटी यानि CGST और स्टेट जीएसटी यानि एसजीएसटी SGST। केंद्र और राज्य सरकार टैक्स को आपस ने बांटती है। ऐसे में राज्य द्वारा टैक्स फ्री करने के बाद फिल्म का पूरा टैक्स नहीं बल्कि आधा टैक्स ही माफ होता है। यानी आम लोगों को 100 रुपए बेस प्राइस की टिकट के महज 6 रुपए की छूट मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!