रामलीला मैदान में कल से श्रीमद् भागवत कथा की बहेगी रसधार

माखन नगर के रामलीला मैदान में सोमवार से श्रीमद् भागवत कथा की रसधार बहेगी। श्रीमद् भागवत 1-7 जनवरी तक दिन के 1 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी। वृंदावन से पधारी आचार्या अंबालिका किशोरी जी श्रीमद् भागवत के विभिन्न प्रसंगों पर प्रवचन करेंगे। 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन विठ्ठलेश सेवा समिति और नगरवासी की ओर से किया गया है। आयोजन समिति के मुकेश सोनी का कहना है कि तैयारी अंतिम चरण में है। रामलीला मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें करीब दो हजार श्रद्धालुओं के कथा सुनने की व्यवस्था की गई है। 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दौरान नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की जावेगी नगर और आसपास के क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। शहर के विभिन्न जगहों पर तोरण द्वार और होर्डिंग लगाई गई है।

आज पहुंची आचार्या अंबालिका किशोरी जी


मुकेश सोनी का कहना है कि कथा मंडली की टीम रविवार को माखन नगर आ जाएगी। मुख्य कथावाचक आचार्या अंबालिका किशोरी जी का शाम माखन नगर में आगमन हुआ । नगर पहुंचने पर उनके भव्य स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!