लोगो को अपना दीवाना बनाने फिर मार्केट में लॉन्च हुई tata nano कम कीमत में मिलेगे ये फिचर्स 

लोगो को अपना दीवाना बनाने फिर मार्केट में लॉन्च हुई tata nano कम कीमत में मिलेगे ये फिचर्स भारतीय आटो सेक्टर में टाटा का अपना अलग ही महत्व है रतन टाटा की पहली पसंद Tata Nano का डैशिंग लुक चटायेंगा Maruti को धूल, 300km की शानदार रेंज के साथ मिलेंगे अमेजिंग फीचर्स, देखे कीमत । Tata की कार कितनी धांसू होती है ये हमें आपको बताने की जरूरत नहीं है। इसमें आपको एक से बढ़कर फीचर्स मिलते हैं। अभी हाल ही में Tata ने इलेक्ट्रिक कार बनाई है। इसमें आपको बैटरी पावर धाकड़ मिलती है। आप सब नैनो कार के बारे में तो सुना ही होगा। लेकिन अब आपको ये इलेक्ट्रिक वर्शन में मिलेंगी। Tata Nano Electric कार के फीचर्स के बारे में विस्तार

अगर बात करे इसके लुक की तो Tata Nano इलेक्ट्रिक कार में आकर्षक डिजाइन और हाइटेक फीचर्स देखने को मिल सकते है। Tata Nano में ग्राउंड क्लियरेंस को बढ़ाकर बड़े साइज के अलॉय व्हील को दिया जा सकता है। इसके साथ-साथ आपको इस Tata Nano में एक अलग ही डिजाइन और लुक देखने को मिलेगा। Tata Nano EV में स्पोर्टी लुक देखने को मिलेगा।

टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार मानक विनिर्देश विवरण

बात करे टाटा नैनो के फीचर्स की तो Tata Nano इलेक्ट्रिक कार में Android Auto & Apple Carplay की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Bluetooth और इंटरनेट कनेक्टिविटी, 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, ईबीडी के साथ एबीएस, लेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, एसी, फ्रंट पावर विंडो, मल्टी-इन्फोर्मेशन डिस्प्ले और रिमोट लॉकिंग जैसे Standard Features देखने को मिलेंगे।

टाटा नैनो फीचर्स

बात करे टाटा नैनो के रेंज की तो Tata Nano Electric Car में लिथियम आयन बैटरी मिलेंगी। Tata Nano EV में दो बैटरी पैक ऑप्शन देखने को मिलते हैं। इसमें पहली 19 kWh बैटरी दी जा सकती है। जिसमें 250 Km की रेंज मिलेंगी। Tata Nano इलेक्ट्रिक कार में दूसरा बैटरी पैक 24 kWh है, जिसमें 315 Km की रेंज मिलेंगी।मित्रो tata नैनो Electric Car के कीमत की बात करें तो फ़िलहाल कंपनी ने इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया है. लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार आपको करीब 5 लाख रुपये में मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!