
युवा टेक एन्टरप्रेन्योर सर्वेश पांचोली
यह कहानी एक ऐसे युवा की है जिसने 14 की उम्र में अपने पिता को कैंसर की वजह से खो दिया और 18 साल की उम्र में उसकी पढ़ाई छूट गई। इंटरनेट की मदद से वह आनलाइन कोर्स करता रहा और 2016 में 21 साल की उम्र में उसने अपनी डिजिटल मीडिया कंपनी की शुरुआत की। पांच साल बाद 2022 में कंपनी का टर्नओवर सालाना एक करोड़ से अधिक हो गया। आज 26 की उम्र में वह अमेरिका, इंग्लैंड और रूस समेत भारत की कई कंपनियों के लिए काम कर रहा है।
हम बात कर रहे हैं टेक एन्टरप्रेन्योर सर्वेश पंचोली की। सर्वेश इंदौर में डिजिहैक के नाम से कंपनी चलाते हैं और आज उनकी कंपनी में देश विदेश के 300 से अधिक क्लाइंट हैं। उनकी छोटी बहन रिषिता पंचोली अभी एमबीए फर्स्ट ईयर में पढ़ाई कर रही हैं। इस कंपनी को संभालने में वे उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलती हैं। घर में सर्वेश, रिषिता और उनकी मम्मी रहती हैं। हाल ही में सर्वेश ने अपनी डिजिटल कमाई से नया घर खरीदा है।
तीन कंपनियों का संचालन कर रहे सर्वेश
सर्वेश तीन कंपनियों का संचालन करते हैं। डिजिहैक में वे डिजिटल मीडिया मार्केटिंग, प्रमोशन पर काम करते हैं। वहीं गेट वाओ होम में वे होम डेकोर के प्रोडक्ट सेल करते हैं और सिंधी मिलन के नाम से उन्होंने एक मेट्रीमोनियल वेबसाइट भी बनाई है।
डिजिटल मीडिया में अथाह पैसा बस बिजनेस की समझ रखें
सर्वेश कहते हैं कि डिजिटल मीडिया ही आज वह प्लेटफार्म है जहां पर बिजनेस की अथाह संभावनाएं हैं। यहां पर पैसा कमाने की कोई लिमिट ही नहीं है। आज हम अक्सर सुनते हैं कि फलाने युवा ने डिजिटल मीडिया में बहुत पैसा कमाया और दूसरी तरफ यह भी सुनते हैं कि कई लोग सालों तक मेहनत करने के बाद भी डिजिटल मीडिया में बिजनेस नहीं कर पाए। इस प्रश्न पर सर्वेश कहते हैं कि डिजिटल मीडिया को लोग बहुत से लोग सीरियसली नहीं लेते। वे अपने बिजनस या नौकरी के साथ पार्टटाइम डिजिटल बिजनेस को संभालते हैं इसलिए सफल नहीं हो पाते। यदि आप विशेषज्ञ लोगों की सलाह लेकर पूरी ताकत के साथ इसमें काम करेंगे तो इससे अधिक पैसा कहीं नहीं है।