LAF:स्क्वाड्रन लीडर रेड्डी बोलीं- आप जो चाहें सिर्फ वही करें, बैस्टिल डे परेड में वायुसेना का करेंगी नेतृत्व

Squadron Leader sindhu Reddy will lead IAF contingent in bastile day parade said do Whatever you want

भारतीय वायुसेना का विमान

फ्रांस की बैस्टिल डे परेड में भारतीय वायुसेना के मार्चिंग दल का नेतृत्व करने वाली स्क्वाड्रन लीडर सिंधु रेड्डी ने कहा कि आप जो चाहते हैं, आप सिर्फ वही करें। आप किसी को मौका न दें कि वह आपको कुछ गलत बताए। बैस्टिल डे परेड में भारतीय थलसेना, नौसेना और वायुसेना की मार्चिंग टुकड़ियां शामिल होंगी। वायुसेना के मार्चिंग दल में 68 जवान शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 

दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं 

स्क्वाड्रन लीडर रेड्डी ने एक साक्षात्कार में बताया कि मेरे लिए यह गर्व का क्षण है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं विदेशी जमीन पर वायुसेना का प्रतिनिधित्व करुंगी। इसका श्रेय मैं देश को भी देती हूं। मैं वायुसेना की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया। फ्रांसीसियों की प्रतिक्रिया से मैं काफी उत्साहित हूं। मेरा कहना है कि दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है। दृढ़ संकल्प के कारण आज इस मुकाम पर पहुंची हूं। आप जीवन के हर मोड़ पर सिर्फ वही करें, जो आप चाहते हैं। किसी को भी अन्यथा बोलने की इजाजत न दें। जीवन आपका है, जो आप चाहते हैं, आप सिर्फ उसे ही चुनें।

वायुसेना में शामिल होने की कहानी

रेड्डी से जब पूछा गया कि आप वायुसेना में क्यों आईं तो उन्होंने बताया कि उड़ान के प्रति जुनून है, इसलिए इसे चुना। बचपन में पहली बार बेंगलुरू में एक एयर शो में विमानों को उड़ते देखा था। उस दिन मैंने मां से कहा था कि मैं एक दिन वहां जरूर पहुंचुंगी। बता दें, रेड्डी गणतंत्र दिवस परेड में भी वायुसेना का नेतृत्व कर चुकी हैं।

दुनिया के सबसे खूबसूरत रोड पर होगी परेड

फ्रांसीसी नेशनल डे (बास्तील दिवस) पर होने वाली परेड में इस साल भारतीय सेना के जवानों के शामिल होने से फ्रांसीसी सेना गौरवान्वित महसूस कर रही है। यह परेड दुनिया के सबसे खूबसूरत रास्तों में शुमार एवेन्यू शॉन्ज (चैंप्स) एलिसीज पर होगी। परेड की अगुवाई कर रही पंजाब रेजिमेंट के सैनिक राजपूताना राइफल्स के बैंड की धुन पर परेड करेंगे। इस दौरान बैंड के सैनिक पाइप और ड्रम के जरिये सारे जहां से अच्छा… की धुन बजाएंगे। भारतीय सेना की पंजाब रेजिमेंट के सैनिक दोनों विश्व युद्ध में यूरोप के विभिन्न हिस्सों में लड़ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!