Sonam Raghuwanshi News : ढाबा मालिक साहिल यादव ने बताई सोनम को पुलिस के हवाले करने की पूरी कहानी

मेंघालय की राजधानी शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर के नवदंपती राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। राजा रघुवंशी की हत्या और सोनम के लापता होने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है।

‘रात 1 बजे रोती-बिलखती पहुंची थी सोनम’

गाजीपुर के एसपी सिटी ज्ञानेंद्रनाथ प्रसाद ने बताया कि सोनम रात में बदहवास हालत में एक ढाबे पर मिली थी। ढाबा संचालक साहिल यादव ने बताया, “रात के लगभग 1 बजे सोनम रोते हुए आईं और घर पर फोन करने की गुजारिश की। मैंने अपना फोन दिया, उन्होंने बात की और फिर मैंने उन्हें किनारे बैठाया। इसके बाद मैंने पुलिस को सूचित किया और पुलिस उन्हें लेकर चली गई।” साहिल के अनुसार, सोनम अकेली थीं और उन्होंने उस समय कुछ खास जानकारी नहीं दी थी।

‘पत्नी सोनम ही निकली हत्या की मास्टरमाइंड’

मेघालय पुलिस की जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश खुद उनकी पत्नी सोनम ने रची थी। पुलिस के अनुसार, सोनम ने मध्य प्रदेश से किराए के हत्यारों को बुलवाया और हनीमून के दौरान अपने पति की हत्या करवा दी। मेघालय के डीजीपी आई नोंगरांग ने बताया कि अब तक इस मामले में सोनम समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने दी जानकारी

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड में सात दिनों के भीतर अहम सफलता हासिल की है। तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी सोनम ने स्वयं गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। हालांकि, एक अन्य आरोपी अब भी फरार है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस अभियान चला रही है।

‘हनीमून के बहाने रची गई थी हत्या की साजिश’

मेघालय के डीजीपी आई नोंगरांग ने सोमवार सुबह प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई थी। उनकी पत्नी सोनम ने ही किराए के हत्यारों को बुलवाया और हनीमून के दौरान इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिलवाया। सोनम ने गाजीपुर पहुंचकर आत्मसमर्पण किया, जबकि तीन अन्य हमलावरों को पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!