सिवनी मालवा / नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने पर विकासखंड के स्कूलों का निरीक्षण वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा के निदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती सरोज सिंह परिहार द्वारा 8 जुलाई 2024 को प्रातः 10:30 बजे शासकीय नवीन कन्या हाई स्कूल बानापुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सात शिक्षक शिक्षिकाएं अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित शिक्षकों में अंनतेश गढ़वाल उच्च माध्यमिक शिक्षक, मुकेश मिश्रा उच्च श्रेणी शिक्षक, श्रीमती रजनी वर्मा प्राथमिक शिक्षक, राजेश खत्री माध्यमिक शिक्षक, श्रीमती ममता साहू माध्यमिक शिक्षक, अनिल सोनी सहायक शिक्षक, श्रीमती विनीता पटेल प्राथमिक शिक्षक निरीक्षण के समय अनुपस्थित थे। जबकि श्रीमती आरती रघुवंशी दिनांक 4 जुलाई से 9 जुलाई तक आकस्मिक अवकाश पर पाई गई, अनुपस्थित पाए गए। शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश एसडीएम द्वारा दिए गए। शासकीय नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पर पाया गया कि निरीक्षण के समय विनय कुमार तिवारी माध्यमिक शिक्षक अनुपस्थित रहे एवं श्रीमति शैली तिवारी विगत चार दिवस से बगैर सूचना की अनुपस्थिति थी। इनके भी वेतन काटने के निर्देश विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिवनी मालवा को दिए हैं। निरीक्षण के दौरान विद्यालय अभिलेख के अनुसार के के यादव प्राचार्य शासकीय नवीन हाई स्कूल बानापुरा एवं अशोक सोनिया प्रभारी प्राचार्य शासकीय नेहरू स्मृति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनापुरा द्वारा अपने कर्तव्यों एवं अधिकारों का विधिवत उपयोग नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण विद्यालय एवं संकुल की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था ठीक नहीं है, दोनों प्राचार्य को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। निरीक्षण के समय विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह रघुवंशी उपस्थित थे। एसडीएम श्रीमती परिहार ने बताया कि स्कूलों का सतत निरीक्षण किया जाएगा तथा अनुपस्थित पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित का वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।