Shivpuri News: शिवपुरी Mla ने अनोखे अंदाज में ज्योतिरादित्य के लिए मांगे वोट

Shivpuri: Shivpuri MLA asked for votes for Jyotiraditya in a unique way, said- I am ready to sweep for you too

शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन
– फोटो : सोशल मीडिया

शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक देवेंद्र जैन ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए अनोखे अंदाज में जनता से वोट मांगे हैं। शनिवार को ग्राम रायश्री में ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि वह जनता के लिए झाड़ू भी लगाने के लिए तैयार हैं, लेकिन बड़े काम कराना है तो महाराज (ज्योतिरादित्य सिंधिया) को बड़े अंतर से जिताना होगा।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि मैं जनता के हर छोटे काम करने को तैयार हूं। यहां तक कि झाड़ू लगाने के लिए तैयार हूं लेकिन क्षेत्र में बड़े विकास के काम कराना है तो महाराज को बड़े अंतर से जिताना होगा। बड़े काम महाराज ही कर सकते हैं, छोटे काम के लिए मैं तैयार हूं। इस मौके पर विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि सिंधिया जी का इस क्षेत्र से बड़ा लगाव है। उन्हें कई जगह से चुनाव लड़ने को ऑफर था, लेकिन इस क्षेत्र की जनता से प्रेम और स्नेह वे करते हैं इसलिए उन्होंने इस क्षेत्र को चुना। इसलिए अब हमारी जिम्मेदारी है कि उन्हें हम बड़े अंतर से चुनाव जिताएं।

बड़े विकास कार्यों के लिए महाराज की जरूरत

शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने अनोखे अंदाज में वोट मांगते हुए जनता से कहा कि क्षेत्र में बड़े काम होना है जैसे बिजली के खंभे लगना हैं, नए ट्रांसफार्मर लगना हैं और बांध बनना हैं तो हमें महाराज के बड़े अंतर से जिताना होगा। छोटे काम के लिए मैं तैयार हूं, लेकिन बड़े विकास कार्य हमें महाराज के सहयोग की जरूरत होगी। इसलिए महाराज के हाथों को मजबूत करने के लिए हमें आगामी 7 मई को मतदान वाले दिन अधिक से अधिक वोट डलवाना है जिससे महाराज बड़े अंतर से चुनाव जीतें।

कांग्रेस के मात्र 25 वोट आने चाहिए

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 में इस ग्राम रायश्री में कांग्रेस को मात्र 150 वोट मिले थे, लेकिन अब लोकसभा चुनाव में डेढ़ सौ वोट भी नहीं मिलना चाहिए। कांग्रेस के अब मात्र 25 वोट आने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!