Khandwa News: बाइक पर जा रहे दो ग्रामीणों पर अचानक आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत

Khandwa News: Suddenly lightning fell on Panchayat Secretary and relative going on bike, painful death

पोस्टमार्टम रूम के बाहर लगी परिजनों की भीड़

मध्यप्रदेश में शनिवार देर शाम अचानक मौसम ने करवट ली और प्रदेश के कई इलाकों में बिजली कड़कने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इसी बीच प्रदेश के खंडवा जिले में बाइक पर जा रहे दो ग्रामीणों पर अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार दोनों युवक आपस मे रिश्तेदार थे। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई मौत के बाद दोनों ही परिवारों में मातम पसर गया है, तो वहीं घटनास्थल पर पहुंची पंधाना थाना पुलिस ने दोनों शव को पीएम के लिए खंडवा के जिला अस्पताल भिजवाया है।

चलती गाड़ी पर ही गिरी आकाशीय बिजली

इधर दुर्घटना के बाद अस्पताल पहुंचे मृतक के भाई शिव पटेल ने बताया कि खैगांवडा के आसपास हमें आकाशीय बिजली गिरने की जानकारी मिली, और यह लोग चलती गाड़ी पर थे। इस दौरान पानी गिर रहा था और बिजली चमकी, और ये लोग इसकी चपेट में आ गए। दोनों लोग शादी समारोह से खैगांवडा के आसपास से छोटा बोरगांव अपने घर आ रहे थे। दोनों की मौका स्थल पर मृत्यु हो गई।

शादी समारोह से लौट रहे थे

मृतक के परिजन मुकेश पटेल ने बताया कि ये दोनों हमारे अंकल थे, और हमें जैसे ही जानकारी मिली कि ये दोनों पंधाना की तरफ से किसी शादी कार्यक्रम से लौट रहे थे, और इसी बीच दुल्हार और खैगांवडा के बीच में आकाशीय बिजली गिरने से इनके साथ दुर्घटना हो गई। इसमें हमारे काका त्रिलोक चंद पटेल जो बोरगांव खुर्द के कृषक हैं, और छोटा बोरगांव निवासी लच्छू राम पटेल (बड़गांव गुर्जर में सचिव) की मौत हो गई।

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी अनिल चौहान ने बताया कि लक्ष्क्षु पटेल और त्रिलोक पटेल यह दोनों मोटरसाइकिल से जा रहे थे, इसी बीच इन पर आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की ही मौके पर मौत हो गई। इनमें से जो लच्छू पटेल हैं, वह बोरगांव खुर्द पंचायत के सचिव हैं, और दूसरे उनके रिश्तेदार थे। मामले में दोनो ही शवों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है, और मर्ग कायम कर लिया गया है।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!