Shivpuri News : विधानसभा चुनाव से पहले एक्टिव हुई पुलिस, माफियाओं पर की कार्रवाई, शराब समेत 45 लाख का सामान जब्त

Shivpuri News: Police became active before assembly elections action against mafia

अवैध शराब का जखीरा

शिवपुरी जिले में विधानसभा चुनाव से पहले अवैध शराब बेचने वाले माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है। जिले भर में यह कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में दिनारा थाना अंतर्गत ग्राम उटवाहा में चार थानों की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध शराब को नष्ट करने की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। यहां से पुलिस ने 1680 लीटर कच्ची शराब जब्त की, जबकि 25 हजार लीटर गुड लहान मौके पर नष्ट किया। जब्त व नष्ट की गई शराब की कीमत करीब 45 लाख आंकी गई है। हालांकि पुलिस टीम को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह शराब अवैध रूप से गांवों में खपाई जाती थी।

कच्ची शराब बनाने का चल रहा था काम  

एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया के निर्देश पर दिनारा थाना प्रभारी संतोष भार्गव, करैरा टीआई सुरेश शर्मा, सुरवाया प्रभारी रामेन्द्र चौहान, अमोला प्रभारी अरविंद छारी पुलिस बल के साथ मंगलवार को ग्राम उटवाहा में नदी किनारे मंदिर के सामने एक डेरे पर पहुंचे। यहां बड़े पैमाने पर अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने का काम चल रहा था। पुलिस को देख आरोपी तो घटनास्थल से भाग गए लेकिन मौके पर पुलिस को शराब बनाने की भट्टी, ड्रम, बडे -बडे बर्तन एवं अवैध जहरीली शराब बनाने की अन्य सामग्री मिली।

कच्ची शराब के साथ पकड़ा नाबालिग

इधर दूसरी ओर जिले की करैरा पुलिस ने एक नाबालिग को 60 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ने की कार्रवाई की है। टीआई सुरेश शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक नाबालिग रामजानकी मंदिर की गली से कच्ची शराब लेकर जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उसके पास से 60 लीटर शराब बरामद की है। बरामद शराब 25 हजार रुपये कीमत की है। बता दें कि इसी नाबालिग को दो माह पूर्व स्मैक के साथ पकड़ने की कार्रवाई की थी।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!