Sehore: भैरूंदा में बिजली गिरने से नीलकंठेश्वर मंदिर का शिवलिंग हुआ क्षतिग्रस्त, दो अन्य जगह भी गिरी बिजली

भैरूंदा तहसील का प्रमुख नर्मदा नीलकंठ घाट नर्मदा व कौशल्या त्रिवेणी संगम पर स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में आकाशीय बिजली गिरने से शिवलिंग क्षतिग्रस्त हुआ है। इसके अलावा भी दो अन्य जगह वज्रपात हुआ है।

Sehore: Shivling of Neelkantheshwar temple got damaged due to lightning in Bhairunda

सीहोर में बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ शिवलिंग
– फोटो : सोशल मीडिया

सीहोर जिले के भैरूंदा में बुधवार को मौसम ने करवट बदली और गडग़ड़ाहट के साथ बिजली चमकने के साथ तीन जगह बिजली गिरी। इसके साथ ही करीब एक घंटे बारिश भी हुई। भैरूंदा में जहां एक कपड़ा दुकान पर बिजली गिरने से छत क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं बताया जा रहा है कि नर्मदा नदी के तट पर स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर पर भी बिजली गिरने से शिवलिंग क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा स्वप्न सिटी में बिजली के खंभे पर भी बिजली गिरी है।

जानकारी के अनुसार भैरूंदा तहसील का प्रमुख नर्मदा नीलकंठ घाट नर्मदा व कौशल्या त्रिवेणी संगम पर स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में आकाशीय बिजली गिरने से शिवलिंग क्षतिग्रस्त हुआ है। शिव मंदिर में अनुष्ठान कर रहे ब्राह्मणों ने बताया कि हमें प्रकाश दिखाई दिया उस समय तेज बारिश हो रही थी। बताया जाता है कि बुधवार शाम करीब 4 बजे तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली कौशल्या व नर्मदा नदी के संगम तट पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के शिवलिंग पर बिजली गिरने से शिवलिंग में छेद हो गया। वहीं, नीलकंठेश्वर मंदिर के शिवलिंग पर बिजली गिरने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी व स्थानीय लोग नर्मदा तट पर पहुंच गए। इसी तरह नगर में एक रेडीमेड कपड़े की दुकान की छत पर भी बिजली गिरने से छेद हो गया। भेरूंदा के थाना प्रभारी घनश्याम दांगी ने बताया कि क्षेत्र में तीन स्थानों पर बिजली गिरी है, जिनमें स्वप्न सिटी में बिजली के खंभे पर, जेपी मार्केट में एक कपड़े की दुकान की छत पर बिजली गिरी है और नीलकंठ में मंदिर के शिखर पर बिजली गिरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!