
शाजापुर में एंबुलेंस में प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा सुरक्षित है।
शाजापुर जिले के शुजालपुर का सिविल अस्पताल इन दिनों काफी चर्चाओं में है। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। एंबुलेंस में ही एक प्रसूता महिला की डिलीवरी हो गई।
एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें महिला का पति प्रीतम जाटव अपनी पत्नी रानी को डिलीवरी के लिए सिविल अस्पताल शुजालपुर लाया था। उसका आरोप है कि डॉक्टरों ने रानी को देखे बिना ही उसकी स्थिति गंभीर बताई और उसे शाजापुर जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। जल्दबाजी में प्रीतम जाटव ने 108 एंबुलेंस की मदद से रानी को शाजापुर ले जा रहा था। मझानीया गांव के समीप एंबुलेंस में ही डिलीवरी हो गई। रानी के पति प्रीतम जाटव ने इस दौरान एक वीडियो बनाया, जिसमें वह एंबुलेंस से ही पूरे मामले की जानकारी दे रहा है। उसका कहना है कि उसकी पत्नी रानी जाटव को प्रसव पीड़ा होने पर सिविल अस्पताल शुजालपुर में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उसे बिना देखे ही शाजापुर रैफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही रानी ने एक बच्चे को जन्म दे दिया। जिला चिकित्सालय लाने के बाद डॉक्टरों की टीम ने प्रसूता एवं उसके बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को आईसीयू में एडमिट कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चा और जच्चा दोनों ही सुरक्षित है।