पाकिस्तान टीम में वापसी के लिए मोहम्मद आमिर से बात करेंगे शाहीन अफरीदी

Shaheen Afridi On Mohammad Amir: पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने तकरीबन 4 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन क्या मोहम्मद आमिर एक बार पाकिस्तान की जर्सी में नजर आएंगे? दरअसल, मोहम्मद आमिर ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान किया था. इस तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के तत्कालीन बॉलिंग कोच वकार युनूस और हेड कोच मिस्बाह उल हक पर भेदभाव करने का आरोप लगाया था. इसके बाद मोहम्मद आमिर ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया.

शाहीन अफरीदी ने मोहम्मद आमिर की वापसी के कयासों दिया बल…

मोहम्मद आमिर की वापसी के कयासों के बीच पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का बयान बड़ा बयान सामने आया है. शाहीन अफरीदी ने कहा है कि वह पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर से पाकिस्तान की नेशनल टीम में वापसी के बारे में बात करेंगे. पिछले दिनों ILT20 2024 सीजन खेला गया. इस टूर्नामेंट में मोहम्मद आमिर और शाहीन अफरीदी ने डेजर्ट वाइपर का प्रतिनिधित्व किया था. ऐसा माना जाता है कि दोनों की बॉन्डिंग शानदार है. लिहाजा, शाहीन अफरीदी के बयान के बाद मोहम्मद आमिर के कयासों को बल मिला है.

‘अगर मोहम्मद आमिर एक बार फिर पाकिस्तान…’

जब शाहीन अफरीदी से मोहम्मद आमिर की वापसे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर मोहम्मद आमिर एक बार फिर पाकिस्तान के खेलना चाहेंगे तो मैं उनसे बात करूंगा. मैनें और मोहम्मद आमिर ने तकरीबन 5 साल बाद साथ गेंदबाजी की. मेरा मोहम्मद आमिर के साथ गेंदबाजी करने का अनुभव शानदार रहा है. साथ ही हमारी पार्टनरशिप भी अच्छी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!