Shahdol News: चार लाख रुपए की चोरी का दो साल बाद खुलासा, कार से आभूषणों से भरा बैग चोरी हुआ था

 

Crime News Demo

शहडोल जिले की देवलोंद थाना पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने दो साल पहले हुई चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। संयुक्त टीम ने चार लाख की चोरी का खुलासा किया है।

पुलिस अधीक्षक शहडोल ने जिले में हुई चोरियों को ट्रेस करने एवं आरोपियों को पकड़ने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए थे। घटना के संबंध में देवलोंद थाना पुलिस ने बताया कि 28 अप्रैल 2022 को प्रयागराज (उ.प्र.) से लौट रहा चिरमिरी छत्तीसगढ़ का एक साहू परिवार, गुरुकृपा ढाबे बुढ़वा तिराहा समधिन नदी के पास चाय पीने के लिए रुका था। परिवार के लोग चाय पीने लगे इसी दौरान कार से उनका हैंडबैग चोरी हो गया था, इसमें एक नेकलेस सेट, पांच सोने की अंगूठियां, पेंडन सेट, सोने के कान के टॉप्स, 3 जोड़ी सोने का झुमका-कनचढ़ी, एक मोबाइल था। इसकी कुल अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये थी।

थाना देवलोंद एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने घटना स्थल का पुनः निरीक्षण कर, ढाबे के समस्त कर्मचारियों से पूछताछ की एवं चोरी गए सोने के आभूषण के संबंध में आभूषण व्यापारियों से जानकारी प्राप्त की। मुखबिर और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर एक संदेही सलमान खान को हिरासत में लिया गया और उससे सघन पूछताछ की गई। उसने आखिर में अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसके कब्जे से नेकलेस, एक सोने का पेंडल, अंगूठियां, टॉप्स, झुमका कनचढ़ी, मोबाइल एवं 3500 रुपए नगदी बरामद किए गए। आरोपी सलमान खान पिता शम्सुदीन खान निवासी चचाई बाणसागर थाना देवलोंद जिला शहडोल को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!