
महिला को पंचायत सचिव ने मृत बता दिया है।
– फोटो : सोशल मीडिया
मध्यप्रदेश के शहडोल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शहडोल के ब्योहारी के एक पंचायत सचिव ने एक जीवित महिला को मृत घोषित कर उसका नाम शासन से मिलने वाली समस्त योजनाओं से हटा दिया है। अब पीड़ित महिला ने जिला पंचायत सीईओ के समक्ष उपस्थित होकर न केवल अपने जीवित होने का प्रमाण प्रस्तुत किया, बल्कि शासकीय योजनाओं में अपना नाम जोड़ने की गुहार भी लगाई है।
ग्राम खडेह ग्राम पंचायत बहेरिया जनपद पंचायत ब्योहारी जिला शहडोल निवासी छोटीवादी कोल पति अकाली कोल ने बताया कि उसका नाम राशन एवं वोटरलिस्ट में है और 5 मार्च 2021 को उसे पेंशन भी स्वीकृत हुई थी। किंतु तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव सुखेन्द्र सिंह द्वारा 04 अप्रैल 2021 को उसका पेंशन से नाम काटते हुए उसे मृत घोषित कर दिया है। जबकि वह जिंदा है। पीड़िता ने अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर मांग की है कि उसका समग्र एवं पेंशन में नाम जुड़वाते हुए दोषी व्यक्ति के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाए। जिससे शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का वह लाभ प्राप्त कर सके। मामले में जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन का कहना है कि जांच कराई जा रही है। महिला का नाम कहां-कहां से काटा गया है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।