![Shahdol: सचिव ने मृत घोषित कर योजनाओं की सूची से काटा नाम, महिला पहुंची सीईओ के पास कहा- साहब मैं तो जिंदा हूं Shahdol: Secretary declared him dead and removed his name from the list of schemes](https://i0.wp.com/staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/02/15/mahal-ka-pacayata-sacava-na-mata-bta-thaya-ha_1708015551.jpeg?resize=414%2C233&ssl=1)
महिला को पंचायत सचिव ने मृत बता दिया है।
– फोटो : सोशल मीडिया
ग्राम खडेह ग्राम पंचायत बहेरिया जनपद पंचायत ब्योहारी जिला शहडोल निवासी छोटीवादी कोल पति अकाली कोल ने बताया कि उसका नाम राशन एवं वोटरलिस्ट में है और 5 मार्च 2021 को उसे पेंशन भी स्वीकृत हुई थी। किंतु तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव सुखेन्द्र सिंह द्वारा 04 अप्रैल 2021 को उसका पेंशन से नाम काटते हुए उसे मृत घोषित कर दिया है। जबकि वह जिंदा है। पीड़िता ने अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर मांग की है कि उसका समग्र एवं पेंशन में नाम जुड़वाते हुए दोषी व्यक्ति के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाए। जिससे शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का वह लाभ प्राप्त कर सके। मामले में जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन का कहना है कि जांच कराई जा रही है। महिला का नाम कहां-कहां से काटा गया है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।