Shahdol News: बीस दिन बाद पुलिस ने ब्यूटी पार्लर संचालिका के खिलाफ मामला दर्ज किया

Twenty days later police registered a case against the beauty parlor operator

पुलिस ने 20 दिन बाद दर्ज किया केस।

शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत टोपनदास तिराहा के पास स्थित एक ब्यूटी पार्लर में जाना महिला को भारी पड़ गया। मेकअप करने के दौरान पार्लर संचालिका ने महिला के सोने के कंगन उतरवारे लिए, लेकिन बाद में वे गायब हो गए। इन कंगन की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताईं जा रही है। पीड़ित महिला के 20 दिन तक थाने के चक्कर लगाने के बाद अब पुलिस ने ब्यूटी पार्लर संचालिका कल्पना गुप्ता पति रामराज गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि, अब तक कंगन का पता नहीं चल सका है।

जानकारी के अनुसार अनामिका सिंह पति धर्मेन्द्र सिंह परिहार (30) निवासी ग्राम अमकुई थाना जसो जिला सतना 27 अप्रैल को अपने पिता अनूपलाल सिंह बघेल निवासी ग्राम सेमरपाखा थाना ब्योहारी के साथ पहुंची थी। जहां, उसने एक लिखित आवेदन देते हुए बताया कि वह 25 अप्रैल को अपने मायका ग्राम सेमरपाखा आई थी। 26 अप्रैल को उसकी छोटी बहन अमृता सिंह की शादी थी। उसका मेकअप कराने के लिए वह शाम करीब 5 बजे टोपनदास तिराहा स्थित सानिया बूटी पार्लर गई थीं। पार्लर में बने रूम में मेरी छोटी बहन अमृता ने अपना मेकअप करवाया, इसके बाद मैंने भी मेकअप कराया। इससे पहले मैंने अपने हाथों में पहने सोने के दो कंगन उतार कर दराज में रख दिए और पार्लर संचालिका कल्पना गुप्ता को बताकर मेकअप रूम मे चली गई।

पीड़िता ने बताया कि जब वह मेकअप कराने के बाद बाहर और उसने दराज खोलकर देखी तो उसमें कंगन नहीं मिले। पूछताछ करने पर ब्यूटी पार्लर संचालिका कल्पना ने कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया। इसके पीड़िता ने पार्लर में लगा सीसीटीवी फुटेज चेक कराया तो शाम घटना के पहले 5 से 7 बजे तक का फुटेज उसमे मौजूद था। लेकिन, घटना से कुछ देर पहले सीसीटीवी बंद कर दिया गया था। शादी के बाद अगले दिन पीड़िता केस दर्ज कराने ब्यौहारी थाने पहुंची, लेकिन पुलिस ने आवेदन लेकर उसे लौटा दिया। इसके बाद पुलिस लगातर टाल-मटोल करती रही। घटना के बीस दिन बाद पीड़ित पक्ष ने थाने पहुंचकर हंगामा किया तो पुलिस ने ब्यूटी पार्लर संचालिका के खिलाफ केस दर्ज किया। थाना प्रभारी अरुण पांडे ने कहा कि जब घटना हुई थी, उस समय थाना प्रभारी कोई और थे। अब मेरे संज्ञान में मामला आया है। इसकी जांच कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!