Shahdol News: कुएं में तैरता मिला 35 वर्षीय महिला का शव, बुधवार शाम से थी लापता

Shahdol News Body of 35-year-old woman found floating in well was missing since Wednesday evening

सांकेतिक तस्वीर

शहडोल में जैतपुर थाना क्षेत्र के टिकुरी गांव के एक कुएं में 35 वर्षीय महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। महिला बुधवार शाम से घर से लापता थी। महिला का शव घर से दो सौ मीटर की दूरी पर एक गहरे कुएं में मिला है।

मामले पर गांव के लोगों का कहना है कि महिला काफी दिनों से बीमार चल रही थी, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली होगी। हालांकि, घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच करना शुरू कर दी है। गुरुवार सुबह टिकुरी गांव में रोशनी साहू पति दशरथ साहू का शव उसके घर से कुछ दूरी पर एक गहरे कुएं में पानी में उतराता हुआ मिलने से क्षेत्र में हड़कंप से मच गया है। कुएं में शव देख लोगों ने परिजनों को मामले की जानकारी दी है। गांव के लगभग लोगों को पता था कि रोशनी बुधवार शाम से घर से लापता थी। शव देखकर लोगों ने परिजनों को मामले की जानकारी दी।

जानकारी लगने के बाद परिजन घटना स्थल पहुंचे और मामले की खबर जैतपुर पुलिस को दी गई। जैतपुर पुलिस जानकारी लगने के बाद घटना स्थल पहुंची है और विवेचना शुरू कर दी। थाना प्रभारी रामकुमार गायकबाल ने बताया कि मामले पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। शव को कुएं से निकलवाया जाएगा और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया जा रहा है। गांव के लोगों का कहना कि काफी दिनों से महिला बीमार चल रही थी, जिससे वह मानसिक तनाव में भी रहती थी। जांच की जा रही है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *