Shahdol News: पिता के खिलाफ जालसाजी का केस

Father made fake documents to save his sonCase of forgery registered against father

केशवाही पुलिस चौकी

शहडोल जिले में अपहरण के आरोप मे जेल में बंद अपने बेटे को बचाने के लिए पिता ने कुछ ऐसा किया कि अब वह खुद उसके जाल में फंस गया है। पिता के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज हुआ है।

जिले के केशवाही चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरतर निवासी एक नाबालिग लड़की के अपहरण की शिकायत परिजनों ने फरवरी में दर्ज कराई थी। जांच के बाद पुलिस ने नाबालिग़ को दस्तयाब किया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। बुढ़ार न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया था। आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले का रहने वाला है। वह सोशल मीडिया के जरिए नाबालिग के संपर्क मे आया और फिर उसका अपहरण कर साथ ले गया था।

बेटे के जेल जाने के बाद आरोपी युवक के पिता पन्नालाल सिंह कठोरिया पिता राम सिंह, 50 वर्ष, नजला मुकुट थाना कायमगंज जिला फारुखाबाद, ने आरोपी के नाम की उत्तर प्रदेश से ही एक मार्कशीट, आधार कार्ड समेत कुछ अन्य जाली दास्तावेज तैयार कर बुढ़ार कोर्ट में अपने अधिवक्ता के माध्यम से पेश कराए। इसके अनुसार आरोपी को नाबालिग बताते हुए उसे जमानत देने की अपील की गई। इस पर न्यायालय को संदेह हुआ तो केशवाही चौकी पुलिस को आरोपी के पिता द्वारा प्रस्तुत उक्त दस्तावेजों की जांच का निर्देश दिया। यहां से विवेचनाधिकारी उत्तर प्रदेश के संबंधित जिले के उक्त गांव में जाकर जांच-पड़ताल की गई तो पता चला कि सारे दस्तावेज फर्जी हैं। जिस स्कूल की मार्कशीट प्रस्तुत की गई थी, वहां आरोपी का नाम ही दर्ज नहीं था। साथ ही आधार कार्ड में भी गलत जन्मतिथि अंकित कराना पाया गया। जिन दस्तावेजों के आधार पर आरोपी युवक को पिता नाबालिग बताते हुए जमानत मांग रहा था, वह सभी फर्जी निकले। इस पर पुलिस ने जांच उपरान्त न्यायालय को वास्तविकता बताते हुए आरोपी पिता के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं। शीघ्र ही उसे गिरफ्तार करने यहां से उत्तर प्रदेश टीम जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!