Jawan Free Tickets Offer: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ एक के बाद एक नए आयाम रच रही है. फिल्म को लेकर लोगों में अब तक क्रेज बना हुआ है. फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हुई थी और रिलीज के दो हफ्ते बाद तक फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही थी. हालांकि अब कुछ दिनों से बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है. ऐसे में मेकर्स ने एक के साथ एक टिकट फ्री का फॉर्मूला निकाला.
एक के साथ एक टिकट पाने के लिए दर्शकों को खास प्रॉसेस को फॉलो करना पड़ेगा और इसकी जानकारी खुद फिल्म के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने दी है. अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए मेकर्स ने ऑफर का फायदा उठाने का प्रॉसेस बताया है जिसके तहत फैंस को खास कोड का इस्तेमाल करना होगा.
It’s time to take your special ‘plus one’ for this special 1 + 1 offer!😉❤️
Buy 1 ticket and use the below codes to get the other 1 FREE*
BookMyShow: JAWAN
Paytm Movies: JAWANBOGO
PVR INOX: JAWANBOGO
Cinepolis: JWANRL7WW4https://t.co/0Z9oMV2N1nGear up for the world of… pic.twitter.com/EBsOiWGZQQ
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) September 29, 2023
किंग खान ने की थी ऑफर की अनाउंसमेंट
बता दें कि 28 सितंबर को खुद शाहरुख खान ने ‘जवान’ के लिए एक के साथ एक टिकट फ्री की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने लिखा था- ‘भाई को, बहन को…दुश्मन को, यार को.. और हां, अपने प्यार को…कल ‘जवान’ दिखाइयेगा.चाचा-चाची, फूफा-फूफी, मां-मामी…यानी पूरे परिवार को… सब के लिए एक के साथ एक मुफ्त टिकट. तो कल से.. परिवार, यार और प्यार… बस एक टिकट खरीदें और दूसरा मुफ्त पाएं. पूरे परिवार के साथ मुफ्त मनोरंजन का लुत्फ उठाएं.’
22 दिसंबर को रिलीज होगी ‘डंकी’
‘जवान’ शाहरुख खान की इस साल की दूसरी ऐसी फिल्म है जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. अब किंग खान अपनी अगली फिल्म ‘डंकी’ में दिखाई देंगे. फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू भी नजर आएंगी.