Sehore News : ट्रैफिक पुलिस ने बिना परमिट वाली बसों के चालान काटकर कार्रवाई की

Sehore News: Traffic Police took action by issuing challans to buses without permits

मध्यप्रदेश परिवहन बस
– फोटो : फाइल फोटो

मध्य प्रदेश के सीहोर में रविवार को अवकाश के दिन बिना परमिट यात्री बसों की शामत आ गई। यातायात पुलिस ने अचानक यातायात मुहिम की शुरुआत कर बिना परमिट वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान यातायात नियमों की कमी पाए जाने पर आधा दर्जन से अधिक वाहनों पर कार्रवाई की गई।

यातायात प्रभारी सूबेदार ब्रजमोहन धाकड़ के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा बिना परमिट, बिना फिटनेस वाले वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। चालानी कार्रवाई के दौरान बसों की जांच की गई। इस दौरान तीन बसों के चालक बिना परमिट के वाहन चलाते पाए गए। वहीं, एक अन्य मिनी बस चालक बिना परमिट और बिना फिटनेस के वाहन चलाते हुए पाए गए। इन सभी पर यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई कर कुल सात चालान बनाए, जिनसे कुल 26 हजार रुपये समन शुल्क वसूला गया।

बताया गया कि यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों, बिना परमिट और बिना फिटनेस के चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। यातायात पुलिस की चालानी कार्रवाई के दौरान यातायात थाना पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!