Sehore News : पिता के आग्रह पर शिवराज ने बेटे के इलाज के निर्देश दिए

बुधनी विधानसभा के ग्राम तालपुरा में उस समय मार्मिक दृश्य देखने को मिला, जब रविवार को कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जनसंवाद कार्यक्रम में जनता से सीधे संवाद कर रहे थे। इसी दौरान एक गरीब और लाचार एक पिता बड़ी उम्मीद लिए शिवराज मामा के पास पहुंचा और रोते हुए बताया कि एक हादसे में उसके छोटे बेटे का हाथ कट गया है, जो भोपाल के एम्स में भर्ती है, लेकिन गरीबी के चलते वह इलाज नहीं करा पा रहा है।

इस मार्मिक क्षण में शिवराज सिंह चौहान ने पल भर भी देरी नहीं की, वहीं मंच से ही उन्होंने सीधे एम्स अस्पताल प्रबंधन को फोन किया और कहा इस बच्चे का इलाज बिना देरी और बिना रुकावट के होना चाहिए। जो भी खर्च हो, व्यवस्था हम करेंगे। चिंता मत करो, ‘मामा है न’। उनकी यह बात सुनते ही वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें भर आईं। किसी ने यह सोचा भी नहीं था कि एक मंत्री, जो अब दिल्ली में हैं, आज भी गांव के आम आदमी के लिए इस तरह सीधे मदद का हाथ बढ़ा सकते हैं।

बुधनी तहसील के ग्राम तालपुरा में केन्द्रीय कृषि मंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में जनता से सीधे रुबरू

मामा की छवि कोई जुमला नहीं

शिवराज सिंह चौहान की राजनीति में ‘मामा’ की छवि कोई चुनावी जुमला नहीं, बल्कि जनता के प्रति उनकी लगातार दिखती संवेदनशीलता का प्रतीक बन गई है। बच्चों की पढ़ाई हो, बेटियों की शादी, किसानों की फसल या फिर किसी गरीब की बीमारी। उन्होंने कई बार इस बात को साबित किया है। रविवार को भी जनसंवाद के दौरान बुधनी तहसील के ग्राम तालपुरा में इसी प्रकार का दृश्य देखने को मिला। वे सिर्फ भाषण देने वाले नहीं, बल्कि ज़मीन पर काम करने वाले जननेता हैं। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग शिवराज सिंह की सराहना कर रहे हैं। कई यूज़र्स ने लिखा ‘ऐसे नेताओं की जरूरत है जो पीड़ित की आंखें पढ़कर मदद कर सकें। तालपुरा गांव में भी लोग कहने लगे नेता तो बहुत देखे, लेकिन ‘मामा’ जैसा कोई नहीं।

बुधनी के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को बुधनी में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि लगभग 700 करोड़ की लागत से बन रहे इस मेडिकल कॉलेज में 750 बिस्तरों वाला सर्व सुविधायुक्त अस्पताल भी शामिल है। मेडिकल कॉलेज का 68 प्रतिशत काम पूरा हो गया है और जून 2026 तक पूरा हो जाएगा। यह सौगात केवल बुधनी के लिए नहीं है। यह ऐसा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल होगा, जिसका लाभ नर्मदापुरम सहित आसपास के पूरे क्षेत्र और जिलों को भी मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!