Sehore News : देवी लोक-मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का निरीक्षण, Dm बोले- गुणवत्ता और समय सीमा में हो काम पूरा

Sehore News Collector inspected the construction work of Devi Lok and Medical College

निर्माण कार्य का निरीक्षण करते कलेक्टर सहित अन्य लोग

सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिले की बुधनी तथा भैरूंदा जनपद में चल रहे अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता देखी और सभी निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सलकनपुर में चल रहे देवी लोक निर्माण के कार्यों के साथ ही मंदिर परिसर के अन्य कार्यों का भी निरीक्षण किया।

इसके साथ ही उन्होंने बुधनी में मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी निर्माण कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण करें और कार्यों की गुणवत्ता देखें। कलेक्टर सिंह ने भैरूंदा में अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा की और चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों में गति लाते हुए सभी कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने भैरूंदा में भैरूंदा-सीहोर रोड के निर्माण कार्य को देखा और निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने भैरूंदा में चल रहे रेस्ट हाउस के निर्माण कार्य को देखा और निर्माण के दौरान गुणवत्तापूर्ण ढंग से सभी कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने भैरूंदा में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा की और कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कार्यों में गति लाने के एनवीडीए के अधिकारी को निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने नगरीय निकाय में चल रहे सीवरेज कार्य की समीक्षा भी की। कलेक्टर सिंह ने भैरूंदा में चल रहे रेस्ट हाउस निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

देवी लोक के निर्माण कार्यों का निरीक्षण

कलेक्टर सिंह ने सलकनपुर में चल रहे देवी लोक निर्माण के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता देखी। उन्होंने कहा कि देवी लोक निर्माण के लिए स्वीकृत की गई डिजाइन और मापदंड के अनुसार ही सभी कार्य किया जाए। उन्होंने सलकनपुर में चल रहे रेस्ट हाउस निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बुधनी में मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य का निरीक्षण

कलेक्टर सिंह ने बुधनी में चल रहे मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण स्थल पर चल रहे कार्य का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने बुधनी में बनाए जा रहे टॉय क्लस्टर तथा सैनिक स्कूल के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सभी निर्माण कार्यों गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम राधेश्याम बघेल, मदन सिंह रघुवंशी, ईपीड्ब्यलूडी सुनील कौरव, तहसीलदार सौरभ वर्मा, जनपद सीईओ देवेश सराठे, सीएमओ प्रफुल गठरे, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!