बड़े नगर निगमों में 10,000 क्षमता वाली गौशालाएं बनेंगी
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेशभर में गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है, जहां गायों को प्राकृतिक परिवेश मिलेगा। उन्होंने गौ-माता को परमात्मा की कृपा बताते हुए कहा कि गौमाता प्रकृति और परमात्मा के बीच संबंध का सूत्र है। बेसहारा, अशक्त और वृद्ध गायों के लिए भोपाल सहित सभी बड़े नगर निगमों में 10,000 क्षमता वाली गौशालाएं बनाई जाएंगी।
गौशाला संचालन को सशक्त बनाने के लिए सरकार गौशाला संचालकों को प्रति गाय 40 रुपये का अनुदान देगी, जो पहले 20 रुपये था। दस से अधिक गाय पालने वालों को अनुदान दिया जाएगा और गांव-गांव में गोपालन तथा दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित किया जाएगा।
कल्याणी बहनों के पुनर्विवाह के लिए 2 लाख रुपये की सहायता
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार सामाजिक सरोकार के तहत कल्याणी बहनों (विधवा महिलाओं) के पुनर्विवाह के लिए 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी, ताकि वे पुनः अपना घर बसा सकें और उनके जीवन में खुशियां लौटें।
धार्मिक स्थलों का विकास और सामाजिक सुधार
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश के महत्वपूर्ण धार्मिक और तीर्थ स्थलों का विकास किया जाएगा। क्षिप्रा नदी में पूरे साल जल प्रवाह बना रहे, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा, सभी नगरीय निकायों में गीता भवन बनाए जाने की योजना है।
प्रदेश सरकार ने धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखने के लिए 19 महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों पर शराब की दुकानें बंद करने और खुले में मांस विक्रय पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, विधायक सुदेश राय, विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सीताराम यादव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल अरोरा, कलेक्टर बालागुरु के., एसपी दीपक कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ डॉ. नेहा जैन, एसडीएम तन्मय वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
कुबरेश्वर धाम पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव
कुबरेश्वर धाम पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव