Sehore News : अंध गति से दौड़ रही बस ने बाइक सवार युवक को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

Sehore: A speeding bus ran over a bike rider, angry villagers blocked the road

सीहोर में दुर्घटना से नाराज लोगों ने चक्काजाम कर दिया।
– फोटो : सोशल मीडिया

सीहोर जिले के बिलकिसगंज जोड़ पर तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया।

जानकारी के अनुसार स्थानीय बिलकिसगंज निवासी शुभम विश्वकर्मा शुक्रवार की सुबह अपनी बाइक से जा रहा था, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार युवक शुभम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर कांग्रेस नेता ब्रजेश पटेल और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। हालात पर काबू पाने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!