सीहोर जिले की आष्टा तहसील के अरनिया दाऊद गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन मकान की खुदाई के दौरान मुगलकालीन चांदी के सिक्के मिले। इसके बाद से क्षेत्र में चर्चा का माहौल बन गया है।
2022 में मिले थे शिव मंदिर के अवशेष
गौरतलब है कि सीहोर जिले में पहले भी खुदाई के दौरान प्राचीन सिक्के, मूर्तियां और मंदिरों के अवशेष मिलते रहे हैं। वर्ष 2022 में देवबड़ला क्षेत्र में खुदाई के दौरान 11वीं शताब्दी के शिव मंदिर के अवशेष प्राप्त हुए थे। यह घटनाएं इस क्षेत्र की समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को प्रमाणित करती हैं।
मुगलकालीन युग के सिक्के
तहसीलदार राम पगारे ने बताया कि सिक्के चांदी जैसी धातु के हैं और उन पर फारसी में लेखन है। संभवत: यह सिक्के मुगलकालीन हो सकते हैं। सभी सिक्के जब्त कर कोषागार में जमा करवा दिए गए हैं। आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जा रही है।