दीक्षांरभ कार्यक्रम का द्वितीय दिवस,विद्यार्थियों ने पहचाना अपना महाविद्यालय


माखन नगर – महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले नवीन विधार्थियों का नवीन सत्र 1 जुलाई से प्रारंभ हो गया है ।शासन के निर्देश अनुसार नए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश उत्सव मनाए जाने हेतु तीन दिवसीय दीक्षांरभ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ,जिसमें प्रथम दिवस 1 जुलाई को विद्यार्थियों का पंजीयन व विद्यार्थियों का परिचय व महाविद्यालय शैक्षणिक स्टाफ का परिचय उपरांत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नीता चौबे व वरिष्ठ प्रो आर के चौकीकर के द्वारा नवीन विद्यार्थियों का स्वागत भाषण आयोजित किया गया।
दीक्षांरभ कार्यक्रम के द्वितीय दिवस नवीन विद्यार्थियों को भूगोल विभाग के प्रोफेसर आर एस पटेल द्वारा उच्च शिक्षा विभाग में दी जाने वाली विभिन्न छात्रवृतियां एव राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। महाविद्यालय एन सी सी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर आई एस कनेश के द्वारा एनसीसी से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी गई ,तत्पश्चात महाविद्यालय वरिष्ठ प्रोफेसर आरके चौकीकर के द्वारा संपूर्ण महाविद्यालय का भ्रमण कराया गया व विभिन्न विभागों, क्लास रूम व कक्षा बार समय सारणी के बारे में विस्तार से बतलाया गया एवं महाविद्यालय की प्रयोगशालाएं रसायन शास्त्र, प्राणिशास्त्र , वनस्पति शास्त्र, भूगोल, भौतिक शास्त्र , कंप्यूटर लैब ,लाइब्रेरी ,खेल विभाग का भ्रमण कराया गया एवं यहां उपलब्ध संसाधन का विभाग प्रमुखों द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई । पुस्तकालय में ग्रंथपाल श्री अजय मेहरा ने महाविद्यालय में उपलब्ध पुस्तको का लेनदेन प्रक्रिया, एससी एसटी विधार्थियों को निशुल्क पुस्तक सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में बतलाया गया ।खेल विभाग में भ्रमण के दौरान महाविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी श्री राजकुमार पटवा ने नवप्रवेशित समस्त विद्यार्थियों को टॉफी खिलाकर उनका स्वागत किया एवं महाविद्यालय में संचालित विभिन्न खेल गतिविधियों व शासन से मिलने वाली विभिन्न खेल सुविधाओं के बारे में बताया। डॉक्टर अनीता साहू ने वनस्पति शास्त्र एवं पंकज वैरवा ने प्राणी शास्त्र प्रयोगशाला में उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी दी। डा मीनू सिंह ने बीकॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों को परिचित कराया ।दीक्षांरभ कार्यक्रम के अंतिम दिवस 3 जुलाई को शासन के दिशा निर्देश पर विभिन्न विषयों पर कार्यशाला आयोजन पश्चात मुख्य अतिथि के उद्बोधन के बाद नवीन विद्यार्थियों से पौधारोपण करवा कर दीक्षांरभ कार्यक्रम का समापन किया जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!