
इन 5 आसान स्टेप्स को अपनाकर आप Google Photos का फ्री में ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं और Google One सब्सक्रिप्शन लेने से बच सकते हैं. अब बेवजह की फाइल्स और फोटो स्टोरेज भरने की टेंशन लेने की जरूरत नहीं!
आजकल लगभग सभी लोगों को Google Drive स्टोरेज फुल होने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जब स्टोरेज भर जाता है, तो हमें या तो Google One की पेड सब्सक्रिप्शन लेनी पड़ती है या फिर पुराने डेटा को डिलीट करना पड़ता है। लेकिन कुछ आसान ट्रिक्स अपनाकर हम बिना पैसे खर्च किए Google Photos की स्टोरेज को बचा सकते हैं।
“स्टोरेज सेवर” मोड ऑन करें
सबसे आसान तरीका यह है कि Storage Saver मोड को ऑन कर दें। इसके लिए जाएं:
Photos Settings > Backup > Backup quality > Storage saver
यह मोड आपके फोटोज को कॉम्प्रेस कर देगा, जिससे स्टोरेज कम यूज होगा।फोटो की क्वालिटी लगभग वैसी ही रहेगी, लेकिन उनका साइज कम हो जाएगा। वीडियो के लिए, 1080p तक की क्वालिटी में सेव होंगे, जो आमतौर पर काफी अच्छी होती है।
पहले से अपलोड किए गए मीडिया को कंप्रेस करें
अगर आपने पहले ही हाई क्वालिटी में फोटोज और वीडियोज अपलोड किये हैं, तो आप उन्हें बाद में भी कंप्रेस कर सकते हैं।
इसके लिए कंप्यूटर पर photos.google.com खोलें और जाएं:
Settings > Manage Storage > Recover Storage
यह प्रॉसेस कुछ घंटे तक चलेगा, लेकिन इससे आप अपने Google Drive में काफी जगह बचा सकते हैं।
धुंधली तस्वीरें और स्क्रीनशॉट हटाएं
गूगल खुद ही ब्लरी फोटो और स्क्रीनशॉट को पहचान कर अलग कर देता है. इन्हें हटाने के लिए जाएं:
Photos settings > Backup > Manage storage > Review and delete
यहां से आप उन तस्वीरों को डिलीट कर सकते हैं जो बेकार पड़ी हैं और सिर्फ स्टोरेज घेर रही हैं।
मोशन फोटोज को स्टिल फोटोज में बदलें
मोशन फोटोज ज्यादा स्टोरेज लेते हैं. उदाहरण के लिए, एक 600KB की फोटो मोशन में बदलने पर 3MB से ज्यादा की हो सकती है।
इन्हें हटाने के लिए Google Photos में जाएं:
Search > Motion Photos और उन फोटोज को सेलेक्ट करें जिन्हें स्टिल में बदलना है।
Swipe up > Export > Still photo चुनें और फिर ओरिजिनल मोशन फोटो को डिलीट कर दें।
गूगल ड्राइव और जीमेल से बड़े फाइल्स हटाएं
Google Drive में बड़ी फाइल्स को जल्दी ढूंढने के लिए जाएं:
drive.google.com/drive/quota और Storage used > Large to Small करके देखें कि कौन सी फाइल्स ज्यादा स्पेस ले रही हैं।
Gmail में बड़े ईमेल खोजने के लिए सर्च करें:
larger:10M
यह कमांड 10MB से बड़ी ईमेल्स दिखाएगा, जिन्हें आप जरूरत न होने पर डिलीट कर सकते हैं।
इन 5 आसान स्टेप्स को अपनाकर आप Google Photos का फ्री में ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं और Google One सब्सक्रिप्शन लेने से बच सकते हैं। अब बेवजह की फाइल्स और फोटो स्टोरेज भरने की टेंशन लेने की जरूरत नहीं!