आने वाले शादी सीजने के लिए सेव करें ये मेहंदी डिजाइन्स, खूबसूरती बढ़ेगी चार गुना

Mehendi Design

मेहंदी डिजाइन्स जो आप के पास होने चाहिए. हर ओकेजन और हर मूड के लिए. महिलाएं हमेशा अपने च्वायस के हिसाब से मेहंदी लगाती हैं. किसी को भरे हाथ तो किसी को अरेबिक, किसी को ब्राइडल स्टाइल मेंहंदी पसंद होती है.

arebic Designs Mehndi

अरेबिक 

अगर आपको भी हल्के लुक वाली मेहंदी पसंद है तो आप इसे ट्राई कर सकते हैं. अरेबिक डिजाइन कॉलेज और ऑफिस जाने वाली लड़कियों के बीच बहुत फेमस होता है.

shaadi season mehandi

अरेबिक इन बैक

अरेबिक इन बैक को आप हथेली पर लगे हैवी मेहंदी डिजाइन के साथ ट्राइ कर सकते हैं. यह हाथों को न्यूट्रल लुक देने के लिए लगाया जाता है. अगर आपने हथेली पर बहुत भरी और हैवी लुक वाला डिजाइन लगाया है तो यह आपके लुक को न्यूट्रल बना देगा.

full hand mehandi

भरे हाथ मेहंदी

अगर आपको भरे हाथ मेहंदी डिजाइंस पसंद हैं तो आप हैवी मेहंदी डिजाइंस को ट्राई कर सकती हैं. भरे हाथ मेहंदी के डिजाइन अलग-अलग तरह से ट्राई कर सकते हैं.

rajasthani design mehandi

राजस्थानी डिजाइन

राजस्थानी डिजाइन मेहंदी में कई तरह के प्रकार होते हैं. इसमें मंडला स्टाइल मेहंदी समेत कई तरह के फ्लोरल डिजाइन शामिल होते हैं. इन्हें आप ट्राई कर सकती हैं.

light look mehandi design

सिंगल लाइन मेहंदी

सिंगन लाइन मेहंदी उन महिलाओं के लिए है, जिन्हें मेहंदी लगाना तो पसंद है लेकिन बहुत भरे हाथ नहीं. आप अगर ऐसा सोचती हैं तो ये मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं.

traditional mehandi Design

फूल- पत्ती वाली डिजाइन

ये फूल पत्ती वाली डिजाइन काफी लंबे समय से चली आ रही है. ये ट्रेडिशनल डिजाइन महिलाओं की पसंदीदा मेहंदी डिजाइन में से एक है.

keri design mehandi

केरी डिजाइन

ये केरी डिजाइन आजकल महिलाओं को बहुत पसंद आती है. अगर आप वर्किंग हैं और कुछ हल्का डिजाइन लगाना चाहती हैं तो ये डिजाइन आप लगा सकते हैं.

round style mehandi

गोल टिक्की मेहंदी

ये गोल टिक्की डिजाइन वाली मेहंदी आप पर खूब जचेगी. मेहंदी की ये डिजाइन्स लेटेस्ट ट्रेंड में है. आप इस मेहंदी डिजाइन को फटाफट लगा सकती हैं और इससे खूबसूरती भी बढ़ जाएगी.

potrait style mehandi

पोर्टेट स्टाइल

ये पोर्टेट स्टाइल मेहंदी डिजाइन्स को शादी के लिए खासकर पसंद किया जाता है. इसमें दूल्हा-दूल्हन के इमेज होते हैं जिससे मेहंदी की महत्ता बढ़ जाती है. इसे रक्षाबंधन पर भी बहनें लगाती हैं.

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!