Barwani:जेबकतरे सरपंच और पंच गिरफ्तार, महंगी कार में बैठ भीड़भाड़ भरे स्थानों से उठा लेते थे पर्स-मोबाइल

Barwani: Pickpockets Sarpanch and Punch arrested, used to come in expensive cars to steal

बड़वानी में पुलिस ने जेबकतरी के आरोप में सरपंच और पंच को गिरफ्तार किया है।
– फोटो : सोशल मीडिया

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में पुलिस ने जेबकतरे सरपंच और पंच को गिरफ्तार किया है। जेबकतरे सरपंच और पंच की पूरी गैंग महंगी कार से भीड़भाड़ वाले इलाके में जेब काटने की घटना को अंजाम देते थे।  पकड़े गए जेबकतरों से पुलिस ने जेब काटने वाले ब्लेड, कटर और 1 लाख 17 हजार रुपये नगद बरामद किया है। जेबकतरों से पुलिस ने एक टियागो कार भी जब्त की है, जिसका उपयोग जेब काटने घटना को अंजाम देने के लिए करते थे। बड़वानी पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है। सभी आरोपी धार जिले के हैं।

बता दें कि कुछ समय में बड़वानी में बड़े राजनीतिक आयोजन, सीएम के रोड शो, चल समारोह और अन्य भीड़भाड़ भरे स्थानों पर पर्स और मोबाइल चोरी होने की शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतें मिलने के बाद बड़वानी पुलिस ने इस तरह की घटना को रोकने के लिए एक टीम तैयार की। पुलिस टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि कुक्षी हाट बाजार में बाग टांडा के कुछ जेबकतरे नजर आए हैं। वे जेब और सामान पर हाथ साफ करने की योजना बना रहे हैं। मुखबिर की सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस टीम कुक्षी हाट बाजार पर पहुंची और चार संदिग्ध युवकों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की तलाशी लेने और पूछताछ करने पर उनके पास से ब्लेड, कटर, चाबियां जब्त की गईं और पूछताछ में उन्होंने बड़वानी की चल समारोह सहित कई बड़े आयोजनों सीएम की सभा और रोड शो में लोगों की जेब काटना स्वीकार किया। साथ ही 1 लाख 17 हजार रुपए की नगदी सहित एक टियागो कार बरामद की है।

कोतवाली थाना प्रभारी सोनू शितोले ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में धार जिले के ग्राम देवधा निवासी आरोपी सुभान भूरिया (29) शामिल हैं जो ग्राम देवधा का सरपंच है। उन्हीं के साथ पानसिंह पिता बेडिया भुरिया (40) निवासी सिगरियापुरा ग्राम देवधा थाना बाग जिला धार (पंच ग्राम देवधा), इंदरसिंह पिता मोहन सिंह चौहान (25) निवासी चमेलीपुरा ग्राम कदवाल थाना बाग जिला धार, प्रकाश पिता भारतसिंह बामनिया (24) निवासी ग्राम रिसावला थाना बाग जिला धार को भी गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया है।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!