Samsung Galaxy S24 सीरीज का AI लीक, इसमें बेहतर फोटोग्राफी डिस्प्ले की खूबियां हैं

Samsung Galaxy S24 सीरीज का लॉन्च अब काफी नजदीक आ चुका है। सीरीज के बार में लीक्स कई महीनों से आ रहे हैं। Samsung Galaxy S24 Ultra सीरीज का सबसे प्रतीक्षित स्मार्टफोन है जिस पर स्मार्टफोन इंडस्ट्री की नजरें टिकी हैं। अब इस सीरीज में आने वाले फीचर्स के बारे में बड़ा अपडेट सामने आया है। एक ट्विटर यूजर @MysteryLupin ने कंपनी का ऑफिशियल डॉक्यूमेंट शेयर किया है जिसे मार्केटिंग मैटिरियल बताया जा रहा है। इसमें Samsung Galaxy S24 सीरीज में मिलने वाले कमाल के AI फीचर्स का जिक्र मिलता है। आइए विस्तार से जानते हैं।

Samsung Galaxy S24 सीरीज में AI फीचर्स पर कंपनी खास फोकस करने वाली है। ट्विटर यूजर @MysteryLupin ने एक पोस्ट शेयर किया है। फीचर्स में से एक लाइव ट्रांसलेट (Live Translate) बताया गया है। यह रियल टाइम में फोन कॉल को ट्रांसलेट करेगा। यानी कि कॉल पर बात करते हुए ही यूजर ट्रांसलेटेड लैंग्वेज सुन सकेगा। यह क्रांतिकारी फीचर कहा जा रहा है जिसके बाद भाषा की बाध्यता खत्म हो जाएगी। यहां पर एक और अन्य फीचर Generative Edit का जिक्र किया गया है। यह फीचर फोटो में अनचाही चीजों को हटाकर उनकी जगह कुछ भी फिट कर सकता है। ऐसा ही कुछ Google Pixel 8 सीरीज में भी देखने को मिलता है। हालांकि इसके लिए सैमसंग अकाउंट और एक इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी।

Nightography Zoom भी एक अन्य फीचर होने वाला है जिसमें रात के समय या लो लाइट में ली गई फोटो को जूम करने पर भी बेहतर रिजल्ट्स मिल सकेंगे। इसके अलावा High Resolution फीचर की मदद से फोन के प्राइमरी के माध्यम से अधिकतम रिजॉल्यूशन वाला फोटो लिया जा सकेगा। Galaxy S24 में 50 मेगापिक्सल कैमरा मिलने वाला है, जबकि Galaxy S24 Ultra में 200 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने वाला है।

Screen Display फीचर भी यहां मेंशन किया गया है जिसमें बेहतर क्वालिटी में कंटेंट देखा जा सकेगा। सैमसंग सीरीज में AMOLED LTPO डिस्‍प्‍ले होगा। Galaxy S24 स्‍मार्टफोन में 6.2 इंच का FHD+ पैनल होगा, जबकि Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra में 6.7 इंच और 6.8 इंच का QHD+ पैनल दिया जाएगा। सीरीज 17 जनवरी को लॉन्च होने वाली है जिसकी पुष्टि अभी सैमसंग की ओर से होना बाकी है।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!