Sagar News: सागर में ऑटो रिक्शा में महिला के बैग से साढ़े तीन लाख रुपये चोरी, हरियाणा निवासी पुरुष महिला गिरफ्तार

Sagar Jewellery worth Rs. 3.5 lakh stolen from woman bag in auto rickshaw Haryana resident man woman arrested

आरोपी गिरफ्तार

सागर की कैंट थाना पुलिस ने बीते दिनों ऑटो रिक्शा में एक महिला के बैग से लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनसे चोरी किए गए आभूषण जिनकी कीमत तीन लाख पचास हजार रुपये है, बरामद किए हैं।

पुलिस थाने से मिली जानकारी अनुसार, शहर के थाना कैंट क्षेत्रातंर्गत बीते चार जुलाई को फरियादी बबली पति हरदेव सोनकर उम्र 50 साल निवासी ग्राम बरारू थाना कैंट ने पुलिस थाने आकर सूचना दी थी कि दो अज्ञात महिलाओं द्वारा आटो में बैठकर घर आते समय रास्ते में मौका पाकर उसके बैग की चेन खोलकर सोने के जेवरात कीमती करीबन 350000 रुपये चोरी कर लिए हैं। महिला की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तथा विश्वस्त मुखबिरों को घटना की पातासाजी में लगा दिया।

मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस ने कैंट के मरियम चौक के पास बाछलोन रोड पर एक कार स्विफ्ट एचआर-29 बीए-6772 संदिग्ध हालत में मिली। इसमें दो महिला एवं दो पुरुष थे। पुलिस को इनकी गतिविधियां संदिग्ध लगी। इनसे पूछताछ करने पर आरोपी पूजा पति रोहन कुशवाहा उम्र 29 साल, रोहन पिता विजयपाल कुशवाहा उम्र 23 साल, बबीता पति धर्मेन्द्र कुशवाहा उम्र 24 साल और विकास पिता श्रीचंद कुशवाहा उम्र 21 साल सभी निवासी नरहावली (नरहौली) थाना छायसा फरीदावाद हरियाणा ने बैग से जेवरात चोरी करना स्वीकार कर लिया।

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी रोहन कुशवाहा और पूजा कुशवाहा से एक सोने का हार वजनी करीब 20 ग्राम कीमती करीब एक लाख बीस हजार रुपये, एक सोने की कनचढ़ी झुमकी बजनी करीब 14 ग्राम कीमती करीब एक लाख साठ हजार रुपये आरोपी विकास कुशवाहा और बबीता कुशवाहा से एक सोने का हार बजनी करीब 20 ग्राम कीमती करीब एक लाख साठ हजार रुपये कुल कीमती लगभग 350000, तीन लाख पचास हजार एवं एक स्विफ्ट कार कीमती करीब पांच लाख रुपये की जब्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश पर  सभी को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!