Sagar News: सागर में बम मिलने से हड़कंप, सेना की फायरिंग रेंज के पास अक्सर मिलते रहते हैं बम

Sagar: There was a stir after finding a bomb in Sagar, bombs are often found near the army's firing range.

सागर में बम मिलने से लोग डरे हुए हैं।
– फोटो : सोशल मीडिया

मध्य प्रदेश के सागर जिले में सेना का बिना चला बम मिला है। इसे देखते ही आसपास हड़कंप की स्थिति बन गई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को बुलवाया।

बता दें कि सागर जिले की सुर्खी थाना क्षेत्र की बिलहरा पुलिस चौकी अंतर्गत समनापुर गांव के हार प्लांटेशन एरिया में बम मिलने से हड़कंप की स्थिति बन गई। लोगों ने बम की सूचना स्थानीय पुलिस को दी है। समाचार लिखे जाने तक बम निरोधक दस्ता नहीं पहुंचा था।

गौरतलब हो कि जहां पर बम मिला है उसके पास ही भारतीय सेना की फायरिंग रेंज लगी हुई है, जिससे कि इलाके मैं इस तरह के बम अक्सर मिलते रहते हैं।

इस बम के बारे में विस्तृत जानकारी बम निरोधक दस्ते के आने के बाद मिल पाएगी। बताया गया है कि बम की सूचना पुलिस द्वारा बम निरोधक दस्ते को दे दी गई है और उसके द्वारा ही बम की पहचान कर उसे नष्ट किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!