Sagar News : छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक निलंबित, कई शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

जिले के मालथौन विकासखंड के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला मुहली खुर्द (परसोन) में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की गंभीर घटना सामने आई है। इस मामले में प्राथमिक शिक्षक भरत सिंह लोधी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों को जवाबदेह ठहराते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, प्राथमिक विद्यालय की दो छात्राओं के साथ शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत परिजनों द्वारा थाना खिमलासा-खुरई में दर्ज कराई गई थी। यह मामला सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनलों पर वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी मालथौन द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में घटना की पुष्टि हुई। इसके आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया।

घटना के बाद लापरवाही और निगरानी में चूक के चलते जिन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, उनमें जी.पी. अहिरवार (विकासखंड शिक्षा अधिकारी, मालथौन), विजय सिंह ठाकुर (विकासखंड स्रोत समन्वयक, जनपद शिक्षा केंद्र मालथौन), जगदीश राय (जनशिक्षा केंद्र प्रभारी, परसोन) और शंकरलाल सोनी (जनशिक्षक, परसोन) शामिल हैं।इन सभी अधिकारियों से दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। यदि उत्तर समय पर प्राप्त नहीं होता या असंतोषजनक पाया जाता है, तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है और स्पष्ट किया है कि छात्राओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। साथ ही विद्यालयों में बच्चों के साथ होने वाले किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार को लेकर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!