T20 में भारत के कप्तान के रूप में सर्वाधिक रन रोहित शर्मा IND बनाम AFG तीसरा मैच नवीनतम खेल समाचार

Most Runs As Indian Captain In T20: अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने तूफानी शतक बनाया. भारतीय कप्तान ने 69 गेंदों पर 121 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 11 चौके और 8 छक्के लगाए. वहीं, भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रनों का विशाल स्कोर बनाया. हालांकि, एक वक्त भारतीय टीम 24 रनों पर 4 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी. लेकिन रोहित शर्मा और रिंकू सिंह के बीच हुई शानदार पारी ने टीम इंडिया का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचा दिया.

रोहित शर्मा ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा…

वहीं, रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में बतौर कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. टी20 फॉर्मेट में भारत के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा 1572 रन बना चुके हैं. इससे पहले विराट कोहली टॉप पर थे, लेकिन अब रोहित शर्मा ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली ने भारत के कप्तान के तौर पर 1570 रन बनाए हैं. लेकिन अब विराट कोहली दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं, जबकि रोहित शर्मा टॉप पर काबिज हो गए हैं.

इस फेहरिस्त में महेन्द्र सिंह धोनी कहां हैं…

रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी हैं. बतौर कप्तान भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में महेन्द्र सिंह धोनी तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कैप्टन कूल ने टी20 फॉर्मेट में भारत के कप्तान के रूप में 1112 रन बनाए. बहरहाल, रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में शतक बनाया. यह रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल करियर का पांचवां शतक है. टी20 इंटरनेशनल मैचों में रोहित शर्मा से ज्यादा शतक किसी और बल्लेबाज ने नहीं बनाए हैं.

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!