Rewa News : रीवा में पैरों तले रौंदकर तैयार किया जा रहा है पौष्टिक भोजन

रीवा जिले के पहाड़िया स्थित THR टेक होम राशन प्लांट से एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए तैयार किया जा रहा पोषण आहार दलिया और पंजीरी को श्रमिक पैरों से कुचलकर बना रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पोषण मिश्रण को साफ-सफाई और गुणवत्ता के तमाम मानकों को ताक पर रखकर तैयार किया जा रहा है। यही पोषण आहार रीवा संभाग के सभी जिलों की आंगनबाड़ियों में आपूर्ति किया जाता है, जहां से इसे गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को वितरित किया जाता है। बताया जा रहा है कि यह प्लांट महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से संचालित किया जाता है और इसका प्रशासनिक नियंत्रण जिला पंचायत के अधीन है। इस प्लांट का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और स्थानीय लोगों को रोजगार देने के साथ-साथ कुपोषण के खिलाफ लड़ाई है, लेकिन वायरल वीडियो ने व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।

समाजसेवी बीके माला का आरोप

वीडियो सामने आने के बाद समाजसेवी बीके माला ने इसे बेहद शर्मनाक बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पोषण आहार में दाल और सोयाबीन जैसी पौष्टिक सामग्री की मात्रा घटाकर गेहूं की अधिकता कर दी जाती है। साथ ही, महंगे पोषक तत्वों को बाजार में बेच दिया जाता है। इससे पोषण आहार की गुणवत्ता समाप्त हो जाती है और बच्चे व महिलाएं कुपोषित रह जाते हैं।

प्रशासन ने दिए जांच के निर्देश

मामला सामने आने के बाद कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जिला पंचायत सीईओ को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि मौके पर जाकर मापदंडों के अनुसार पोषण आहार की गुणवत्ता और निर्माण प्रक्रिया की जांच की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!