सांकेतिक तस्वीर
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 का मतदान 17 नवंबर को सम्पन्न हो चुका है तथा मतगणना तीन दिसंबर को होना नियत है। विधानसभा क्रमांक-73 मनगंवा जिला रीवा से कांग्रेस प्रत्याशी बबीता साकेत द्वारा कांग्रेस मुख्यालय को शिकायत प्रेषित की गई है।
बता दें कि शिकायत में रीवा में मतदान उपरांत सभी ईवीएम मशीनों को रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में भंडारण किया गया है तथा सीसीटीवी कैमरे से रिकार्डिग करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी की जा रही है। लेकिन 18 नवंबर की रात में 12 से 12.35 बजे तक तथा 20 नवंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से बिजली चले जाने से स्ट्रांग रूम में लगे कैमरों द्वारा कार्य करना बंद कर दिया गया। इससे कांग्रेस प्रत्याशी को ईवीएम मशीनों की सही जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी, जिससे संदेह की स्थिति निर्मित हो गई है।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने चुनाव आयोग को शिकायत प्रस्तुत करते हुए इस संबंध में विस्तृत जांच कर वस्तुस्थिति से कांग्रेस प्रत्याशी बबीता साकेत को अवगत कराया जाए। साथ ही निवेदन है कि प्रदेश में जहां-जहां भी जिन-जिन स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों का मतदान उपरांत भंडारण किया गया है, वहां बिजली चले जाने की दशा में सीसीटीवी कैमरे बंद न हो सकें। इसलिए 24 घंटे जनरेटर बैकअप उपलब्ध कराया जाए, जिससे कि कांग्रेस प्रत्याशी एवं आम जनता को किसी भी प्रकार की भ्रांति एवं संदेह उत्पन्न न हो सके, जो कि न्यायोचित होगा।
वहीं, दूसरी शिकायत में धनोपिया ने बताया कि विभिन्न सूत्रों से जानकारी प्राप्त हो रही है कि मतगणना स्थल पर वेब कॉस्टिंग का कार्य होगा, जिसमें इंटरनेट उपयोग किया जाएगा। वस्तुस्थिति से अवगत कराने की कृपा करें कि क्या तीन दिसंबर को विधानसभा से संबंधित मतगणना के कार्य में मतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार की वेब कास्टिंग की प्रक्रिया सम्पन्न होगी। यदि ऐसी स्थिति है, तो कृपया इंटरनेट प्रोवाइडर संस्थान का नाम सूचित करने की कृपा करें, जिससे कि उक्त संबंध में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को आगामी उचित दिशा-निर्देश जारी किए जा सकें, जो कि न्यायोचित होगा।