Redmi Note 13 Pro 5G लॉन्च से पहले बेंचमार्क प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर नजर आया है। इसे मॉडल नम्बर 2312DRA50I के साथ देखा गया है। गीकबेंच लिस्टिंग फोन के बारे में काफी कुछ बताती है। मसलन, फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 SoC होने की पुष्टि यहां से हो जाती है। कंपनी का कहना है कि भारत में लॉन्च होने वाला Redmi Note 13 Pro इस चिपसेट के साथ दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। फोन की परफॉर्मेंस की बात करें तो सिंगल कोर में इसने 1030 पॉइंट्स का स्कोर किया है।
गीकबेंच पर Redmi Note 13 Pro 5G ने मल्टी कोर टेस्ट में 2851 पॉइंट्स का स्कोर किया है। फोन 12 जीबी रैम के साथ आने वाला है। यानी कि आकर्षक फीचर्स इसमें कंपनी देने जा रही है। फोन एंड्रॉयड 13 आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। हालांकि जनवरी में लॉन्च होने वाली बात पर यह उम्मीद की जा रही थी कि कंपनी एंड्रॉयड 14 के साथ इसे पेश कर सकती है। कीमत की बात करें तो अभी इसके बारे में बहुत अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Redmi Note 13 स्मार्टफोन सीरीज 4 जनवरी को भारत में लॉन्च होने वाली है। चीन में यह सीरीज सितंबर में ही पेश की जा चुकी है। फोन में 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा बताया जा रहा है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। वहीं, टॉप एंड वेरिएंट Redmi Note 13 Pro+ 5G में 1.5K रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। 200 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा इस फोन में होगा। बैटरी 5000mAh होगी, जोकि 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7200-अल्ट्रा प्रोसेसर मिल सकता है।