
राजगढ़ में जनशिक्षक की कार जला दी गई।
राजगढ़ जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरलाय गांव में बीती रात अज्ञात आरोपियों ने भैसाना संकुल के जनशिक्षक की कार को आग के हवाले कर दिया। इससे उनकी कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। इसकी सूचना उन्होंने बोड़ा थाने में दी है। अब पुलिस आगजनी के कारणों का पता लगा रही है।
जानकारी के मुताबिक शिक्षक दीनदयाल जाट प्रतिदिन की तरह अपनी कार को गांव के चौराहे पर खड़ा कर गए थे। बीती रात अज्ञात आरोपियों ने कार को आग के हवाले कर दिया। इससे उनकी गाड़ी अंदर और बाहर से जलकर खाक हो गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास भी किया। तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। इसकी शिकायत उन्होंने बोड़ा थाने में दर्ज कराई है। उक्त मामले को लेकर बोड़ा थाना प्रभारी रामकुमार भगत ने कहा कि संबंधित व्यक्ति ने आग लगने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया गया है। आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है। इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।